scorecardresearch
 

GT vs SRH IPL 2022: राशिद-तेवतिया का दम, आखिरी ओवर में जड़े 4 छक्के, गुजरात ने हैदराबाद को हराया

गुजरात टाइटन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है. आखिरी ओवर में गुजरात को 22 रन चाहिए थे, राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने आखिरी बॉल पर जाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement
X
Rashid Khan
Rashid Khan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
  • आखिरी ओवर में तेवतिया-राशिद ने बनाए 25 रन

GT vs SRH IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 27 अप्रैल को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी. हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए थे, लेकिन ये स्कोर भी कम पड़ गया. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स को आखिरी दो ओवर में 35 रनों की जरूरत थी, राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज़ पर थे. हैदराबाद की तरफ से 19वां ओवर टी. नटराजन ने डाला. इस ओवर में कुल 13 रन आए. ऐसे में गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी.

जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने रनों की बरसात कर दी, दोनों ने इस ओवर में चार छक्के मारे और अपनी टीम को जीत दिला दी. जब गुजरात को आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तब राशिद ने छक्का मार मैच ही खत्म कर दिया. 

आखिरी ओवर- बॉलर मार्को येनसन

19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान)
19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)

 

Advertisement

लाइव स्कोर...

गुजरात टाइटन्स की पारी

पहला विकेट- शुभमन गिल 22 रन, (69/1)
दूसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 10 रन, (85/2)
तीसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 68 रन, (122/3)
चौथा विकेट- डेविड मिलर 17 रन, (139/4)
पांचवां विकेट- अभिनव मनोहर 0 रन, (140/5)

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी- (195/6, 20 ओवर)

हैदराबाद के लिए इस मैच में दो बल्लेबाजों ने ही कमाल किया. युवा अभिषेक शर्मा ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली और एक बार फिर बताया कि टीम उनपर क्यों भरोसा जताती है.

अभिषेक ने अपनी इनिंग के दौरान राशिद खान पर जमकर अटैक किया. उनके अलावा एडन मर्करम ने 56 रनों की पारी खेली, एडन-अभिषेक के बीच 96 रनों की पार्टनरशिप हुई. एडन मर्करम ने अपनी पारी में 3 छक्के जमाए और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए. 

पहला विकेट- केन विलियमसन 5 रन, (26/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 16 रन, (44/2)
तीसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 65 रन, (140/3)
चौथा विकेट- निकोलस पूरन 3 रन, (147/3)
पांचवां विकेट- एडन मर्करम 56 रन, (161/5)
छठा विकेट- वाशिंगटन सुंदर 3 रन, (162/6)

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी. नटराजन

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement