scorecardresearch
 

Hardik Pandya Fitness: हार्दिक पंड्या ना हो जाएं IPL 2022 से बाहर? फिटनेस टेस्ट देने के लिए NCA में पहुंचे

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या बेंगलुरु स्थित एनसीए में पहुंचे हैं. यहां पर सभी बीसीसीआई अनुबंधित खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Photo: Twitter)
Hardik Pandya (Photo: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 के लिए तैयार
  • एनसीए में फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में पहुंचे हैं, यहां हार्दिक पंड्या को अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा. अगर हार्दिक इस टेस्ट को पास नहीं कर पाते हैं, तो उनका IPL में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हार्दिक पंड्या बेंगलुरु स्थित NCA में पहुंच गए हैं. 28 साल के हार्दिक पंड्या टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनका यहां पर आना जरूरी था. 

Advertisement

सभी अनुबंधित खिलाड़ियों का पास होना है जरूरी

BCCI की ओर से साफ किया गया है कि जो भी अनुबंधित खिलाड़ी हैं, उनका एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एनसीए उन खिलाड़ियों पर फैसला लेगा. पिछले आईपीएल के दौरान जब श्रेयस अय्यर कंधे की चोट से वापस आ रहे थे, तब भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था. एनसीए से पास होने के बाद ही उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की मंजूरी मिली थी. 

हार्दिक पंड्या को यहां पर फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, इस दौरान बॉलिंग, फील्डिंग, बल्लेबाजी और बाकी चीज़ों को परखा जाएगा. गुजरात टाइटन्स के कैंप में भी हार्दिक पंड्या ने कुछ ही बॉलिंग की थी. टी-20 वर्ल्डकप में भी उनके कम बॉलिंग करने को लेकर सवाल खड़े हुए थे.  

Advertisement

हार्दिक पंड्या से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक हफ्ते तक बेंगलुरु में ही थे. जो भी खिलाड़ी श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, उन्हें बेंगलुरु में भेजा गया था. जहां एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद ही सभी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ पाए हैं. बाहर से आ रहे खिलाड़ियों को आईपीएल टीम के साथ जुड़ने के बाद कुछ दिन का क्वारनटीन भी पूरा करना है. 


 

 

Advertisement
Advertisement