scorecardresearch
 

PBKS vs GT, IPL 2022 Playing 11: मयंक-हार्दिक विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करेंगे? क्या होगी पंजाब-गुजरात की प्लेइंग-11

IPL 2022 को मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं...

Advertisement
X
Shikhar Dhawan vs Hardik Pandya (@PBKS)
Shikhar Dhawan vs Hardik Pandya (@PBKS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में आज गुजरात-पंजाब का मैच
  • दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रहीं

PBKS vs GT, IPL 2022 Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज एक ही मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं, ऐसे में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और गुजरात के कैप्टन हार्दिक पंड्या अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.

Advertisement

मयंक के सामने चौथे मैच में परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती होगी. पंजाब टीम में जॉनी बेयरस्टो को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि नियमानुसार प्लेइंग-11 में 4 ही विदेशी प्लेयर रख सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाज वरुण आरोन के चोटिल होने से गुजरात के कप्तान हार्दिक की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हैं.

गुजरात की विजय टीम में वरुण हुए चोटिल

मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में टीम का विजय रथ आगे बढ़ाना चाहेंगे. ऐसे में वे भी अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. हालांकि टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ही ओवर गेंदबाजी की थी. यदि वे इस मैच में फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह यश दयाल या दर्शन नलकंडे या प्रदीप सांगवान में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

Advertisement

पिछले मैच में गुजरात का मुकाबला ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था. इस मैच में गुजरात टीम ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इससे पहले गुजरात टीम ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

पंजाब टीम में बेयरस्टो को मौका मिलना मुश्किल

पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें से दो में जीत हासिल की है. पिछले मुकाबले में पंजाब टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रन से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. इस तरह इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि प्लेइंग-11 में 4 विदेशी प्लेयर पहले से मौजूद हैं.

ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडीन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन/यश दयाल/दर्शन नलकंडे/प्रदीप सांगवान, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement