scorecardresearch
 

Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक पंड्या का धमाल, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने

गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या फिटनेस समस्याओं के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2022 में वह गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (@IPL)
Hardik Pandya (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में सनराइजर्स-गुजरात के बीच टक्कर
  • हार्दिक पंड्या ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड

गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक खास उपलब्धि हासिल की है. हार्दिक आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में एडेन मार्करम की गेंद को छक्के के लिए भेजकर यह मुकाम हासिल कर लिया.

Advertisement

हार्दिक पंड्या 1046 गेंद खेलकर 100 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचे हैं. भारतीय खिलाड़ियों में इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जिन्होंने 1224 गेंद खेलकर यह मुकाम हासिल किया था. ओवरऑल हार्दिक गेंदों के लिहाज से आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

रसेल-गेल के बाद सबसे तेज

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 657 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिस गेल 943 गेंद खेलकर इस आंकड़े तक पहुंचे थे. मुंबई इंडियंस (MI) के कीरोन पोलार्ड (1094) चौथे एवं आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल (1118) पांचवें नंबर पर हैं.

आईपीएल में सबसे तेज़ 100 छक्के (गेंद के हिसाब से)
•    आंद्रे रसेल- 657 बॉल
•    क्रिस गेल- 943 बॉल
•    हार्दिक पंड्या- 1046 बॉल
•    कायरन पोलार्ड- 1094 बॉल
•    ग्लेन मैक्सवेल- 1118 बॉल

Advertisement

हार्दिक ने जड़ा अर्धशतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पंड्या 42 गेंदो पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक के अलावा अभिनव मनोहर ने भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

पांड्या की फिटनेस समस्याओं के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 में वह गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे है. यदि पंड्या का यह प्रदर्शन जारी रहा, तो आने वाले दिनों में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.


 

Advertisement
Advertisement