scorecardresearch
 

IPL: लंबे वक्त के बाद हार्दिक पंड्या ने की बॉलिंग, खूब रन लुटाए, पर बल्लेबाजी में चमके

हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए पिछले दो सीजन में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की. आखिरी बार हार्दिक ने भारत के लिए टी20 विश्व कप 2020 में अफगानिस्तान के खिलाफ बॉल डाला था.

Advertisement
X
Hardik Pandya (bcci)
Hardik Pandya (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पंड्या ने काफी समय बाद की बॉलिंग
  • हार्दिक की फिटनेस रहती है सवालों के घेरे में

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में बॉलिंग की. इससे पहले हार्दिक ने 
आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी की थी. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शुरुआती स्पैल के बाद गेंदबाजी करने आए. हार्दिक काफी महंगे साबित हुए और चार ओवर्स में बिना विकेट लिए 37 रन लुटा दिए.

Advertisement

गेंदबाजी में फ्लॉप रहने के बाद हार्दिक पंड्या ने बल्ले से जरूर उपयोगी योगदान दिया. चौथे नंबर पर उतरे हार्दिक ने 28 गेंदों पर पांच चौके एवं एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. उन्हें बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने अपना शिकार बनाया. अपनी शानदार बैटिंग के दौरान हार्दिक ने मैथ्यू वेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रनोंं की साझेदारी कर टीम को उबारा. वेड ने 29 बॉल पर 30 बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक

हार्दिक ने पिछले साल जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 16 ओवर गेंदबाजी की थी. हार्दिक ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2020 और 2021 के सीजन में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की और वह बतौर बल्लेबाज खेले. आखिरी बार हार्दिक ने भारत के लिए टी20 विश्व कप 2020 में अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने 2 ओवर में 23 रन दिए थे.

Advertisement

फिटनेस पर उठते रहे हैं सवाल

देखा जाए तो, 2018 एशिया कप के दौरान पुरानी पीठ की चोट से जूझने के बाद से हार्दिक ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कम गेंदबाजी की है. आईपीएल के पिछले सीजन में तो हार्दिक पंड्या ने एक भी ओवर बॉल नहीं डाला था. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर काफी सवाल खड़े किए गए थे. इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में हार्दिक को ग्रेड-ए से ग्रेड-सी में डिमोट कर दिया गया था.

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 54 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में हार्दिक पंड्या ने  532 रन बनाए हैं, वहीं एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर क्रमशः 1286 रन और 553 रन दर्ज हैं. आईपीएल करियर की बात करें, तो हार्दिक पंड्या ने 93 मैचों में 1509 रन बनाने के अलावा 42 विकेट भी चटकाए हैं.



 

Advertisement
Advertisement