इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का खराब प्रदर्शन जारी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 18 रनों से हार का सामना पड़ा है. टूर्नामेंट में लगातार छठी हार झेलने के बाद रोहित ब्रिगेड अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बरकरार है.
मुकाबले में मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी बल्ले से फ्लॉप रहे. ईशान 17 गेंद पर महज 13 रन बना पाए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने एक शानदार गेंद पर चलता किया. डगआउट में वापस जाते समय ईशान काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने बाउंड्री लाइन पर जोर से बल्ले को मारा. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
ईशान किशन की ये हरकत आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आने की संभावना है. ऐस में ईशान किशन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें चेतावनी दी जा सकती है.
15.25 करोड़ में बिके थे ईशान
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 15.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था. ईशान ने आईपीएल में अपना पदार्पण गुजरात लॉयन्स टीम के लिए किया था. फिर साल 2018 की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल 2020 में ईशान 14 मुकाबलों में 516 रनों के साथ मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
मौजूदा सीजन में ईशान के नाम 191 रन
आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में ईशान किशन शानदार फॉर्म में थे. ईशान ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले दो मैचों में क्रमश: नाबाद 81 और 54 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद उनके पिछली चार पारियों में 14, 26, 3 और 13 रन बनाए हैं. मतलब किशन के बल्ले से इस सीजन छह पारियों में 38.20 की औसत और 117.17 की स्ट्राइक रेट से 191 रन निकले हैं. मुंबई इंडियंस उम्मीद कर रही होगी कि वह जल्द से जल्द अपनी फॉर्म में लौट आएं.
ऐसा रहा मुकाबला...
मुकाबले की बात करें तो, केएल राहुल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और पाच छक्के शामिल रहे. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन ही बना पाई. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 37 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 31 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.