कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में निराशाजनक हार के बाद मुंबई इंडियंस का मनोबल फिलहाल गिरा हुआ है. टीम की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज करने पर है. इस मैच से पहले, कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन एक फोटो शूट में शामिल हुए.
फोटो सेशन के दौरान ईशान ने अपनी मांसपेशियां (muscles) दिखाने की कोशिश की, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इस युवा खिलाड़ी को याद दिलाया कि यह मांसपेशियां नहीं, बल्कि बॉडी फैट है. फोटो शूट में रोहित की वाइफ रीतिका सजदेह और बेटी समायरा भी शामिल हुईं.
मुंबई इंडियंस द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में रोहित, जसप्रीत और ईशान को अपने-अपने फोटो शूट के लिए तैयार होते देखा जा सकता है. फोटो सेशन के बाद बुमराह और किशन फोटोग्राफर के कैमरे से क्लिक की गई अपनी तस्वीरें देखने गए. इसके बाद ईशान ने समायरा के साथ बातचीत भी की.
इस बीच ईशान किशन ने भी अपनी बॉडी मसल्स दिखाते हुए जसप्रीत बुमराह से कहा, 'अरे नहीं यार, मसल्स इसे बोले है ये देख. ' इस पर तेज गेंदबाज ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'इसको फैट बोलते हैं बेटा.'
शानदार फॉर्म में हैं ईशान
आईपीएल 2022 में ईशान किशन ने तीन मैचों में 74.50 की औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं. उन्होंने शुरुआती गेम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाए थे. वहीं दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने 28.67 की औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 अभियान अब तक पटरी पर नहीं लौटा है. नतीजतन मुंबई ने डीसी, राजस्थान रॉयल्स (RR) और केकेआर के खिलाफ अपने पहले तीनों मैच गंवाए हैं. पांच बार की चैम्पियन फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस 9 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने अगले मैच में आरसीबी का सामना करेगी.
मुंबई इंडियंस