इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाने का मौका देता है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ियों ने अलग पहचान बनाई है और कई प्लेयर्स ने इसकी बदौलत राष्ट्रीय टीमों में भी अपनी जगह बनाई है. अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी आईपीएल 2022 के जरिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं.
खलील ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं समझता हूं कि 10-12 साल तक मैं टीम इंडिया के लिए खेल सकता हूं और मैं खेलने के लिए इच्छुक हूं. मुझे पता है कि जहां मैं खड़ा हूं, मैं खेलने के लिए तैयार हूं. आप अबकी बार आईपीएल और भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक अलग खलील अहमद को खेलते देखेंगे.'
मैं सिर्फ 24 साल का...
खलील अहमद का मानना है कि अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौका मिलता है तो वह लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रह सकते हैं. खलील ने कहा, 'मैं सिर्फ 24 साल का हूं और 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं गेंद को भी स्विंग कर सकता हूं. मुझे यकीन है कि मैं लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता हूं. मुझे बस फिट और खुद पर विश्वास करने की जरूरत है. अगर मुझे मौका मिला तो आप एक अलग खलील अहमद को देखेंगे.'
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेलता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. खलील ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और खिताब हासिल करने के उद्देश्य से खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, वह शानदार है.
खलील ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपना पहला खिताब जीतेगी. ऋषभ एक प्रतिभाशाली कप्तान हैं और वह दिल्ली के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि ऋषभ दिल्ली को उनकी पहली खिताबी जीत की ओर ले जाएंगे.
खलील का इंटरनेशनल करियर
खलील अहमद ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन नवंबर 2019 के बाद से खलील ने एक भी इंटरनेशनल गेम नहीं खेला है. खलील ने भारत के लिए अबतक 11 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया है. वनडे में खलील के नाम पर 15 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में खलील को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.