scorecardresearch
 

IPL 2022: गेंद से फ्लॉप रहे ओडियन स्मिथ, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 की नीलामी में ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने छह करोड़ रुपए में खरीदा था. स्मिथ को खरीदने के लिए पंजाब के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

Advertisement
X
Odean Smith (File Photo)
Odean Smith (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात
  • ओडियन स्मिथ ने एक ओवर में दिए 30 रन

आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. कोलकाता के सामने 138 रनोंं का लक्ष्य था, जिसे उसने 33 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज बेबस नजर आए और आंद्रे रसेल ने उनकी जमकर खबर ली.

वैसे, पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की सबसे कमोजर कड़ी कैरिबियाई खिलाड़ी ओडियन स्मिथ साबित हुए. स्मिथ ने कोलकाता की पारी के 12वें ओवर में 30 रन लुटा दिए, जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. स्मिथ के उस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगा, जिसमें तीन छक्के तो रसेल के बैट से आए थे. साथ ही, स्मिथ ने एक नो बॉल भी फेंकी थी, जिसपर रसेल ने एक रन चुराया था.

आईपीएल 2022 का सबसे महंगा ओवर

इस महंगी गेंदबाजी के चलते ओडियन स्मिथ के नाम अब एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. ओडियन स्मिथ अब आईपीएल 2022 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले शिवम दुबे (CSK) और मोहम्मद सिराज (RCB) ने एक ओवर 25-25 रन खर्च डाले थे.

6 करोड़ में बिके थे स्मिथ

Advertisement

आईपीएल 2022 की नीलामी में ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने छह करोड़ रुपए में खरीदा था. स्मिथ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. ओडियन स्मिथ को खरीदने के लिए पंजाब के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी . भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में ओडियन स्मिथ बैट और बॉल के साथ छाए रहे थे. 

मुकाबले का हाल...

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनोंं पर ढेर हो गई. श्रीलंकाई खिलाड़ी भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनोंं का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने  सबसे ज्यादा चार और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए. 

जवाब में कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया. रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने नाबाद 24 रनोंं की पारी खेली. पंजाब की ओर से स्पिनर राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.


 

Advertisement
Advertisement