scorecardresearch
 
Advertisement

LSG vs RCB Eliminator IPL 2022: लखनऊ IPL से बाहर, रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हराया, क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB

aajtak.in | कोलकाता | 26 मई 2022, 12:20 AM IST

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया है. अब दूसरे क्वालिफार में आरसीबी 27 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी. उस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी.

RCB Players (@IPL) RCB Players (@IPL)

हाइलाइट्स

  • आरसीबी-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में थी टक्कर
  • आरसीबी की टीम क्वालिफायर में पहुंची
  • लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से दी मात

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चार विकेट पर 207 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने  54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके एवं सात छक्के शामिल रहे. वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 और विराट कोहली ने 25 रनों का उपयोगी योगदान दिया. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाए.

12:19 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की 14 रन से हार

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी की टीम ने लखनऊ को 14 रन से मात देकर क्वालिफायर का टिकट कटा लिया है. लखनऊ की ओर से केएल राहुल ने 79 और दीपक हुड्डा ने 45 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को चलता किया.

12:10 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल अहम मोड़ पर आउट हो गए हैं. राहुल को जोश हेजलवुड ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. राहुल के बाद अगली गेंद पर क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए हैं. अब 6 गेंदों पर लखनऊ को 24 रनों की आवश्यकता है.

12:03 AM (2 वर्ष पहले)

दो ओवर्स का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha
11:59 PM (2 वर्ष पहले)

मार्कस स्टोइनिस आउट

Posted by :- Anurag Jha

मार्कस स्टोइनिस को हर्षल पटेल ने रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराया. अब लखनऊ को 15 गेंदों में 35 रनों की दरकार है.

Advertisement
11:53 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को चाहिए 35 रन

Posted by :- Anurag Jha

अब लखनऊ को जीतने के लिए 18 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है.

11:46 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को चाहिए 55 रन

Posted by :- Anurag Jha

अब लखनऊ को 24 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 65 और मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:38 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा आउट

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरा झटका लगा हैय. दीपक हुड्डा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा को वानिंदु हसारंगा ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. 15 ओवरों के बाद स्कोर- 143/3.

11:31 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान केएल राहुल ने 43 बॉल पर दो चौके एवं तीन छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. लखनऊ को 41 गेंदों पर 93 रनों की आवश्यकता है और उसके आठ विकेट बाकी हैं.

11:17 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ का स्कोर- 98/2

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 98 रन है. केएल राहुल 43 और दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. अब लखनऊ को 54 गेंदों में 110 रन चाहिए.

Advertisement
10:40 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को लगा एक और झटका

Posted by :- Mohit Grover

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और झटका लगा है, मनन वोहरा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लखनऊ ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिए और अब स्कोर 41-2 हो गया है. 
 

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

डिकॉक आउट

Posted by :- Anurag Jha

पहले ही ओवर में लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक महज 6 रन बनाकर चलते बने हैं. डिकॉक को मोहम्मद सिराज ने कप्तान डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. डिकॉक महज 6 रन बना पाए. फिलहाल केएल राहुल और मनन वोहरा क्रीज पर हैं.

10:00 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को 208 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चार विकेट पर 207 रन बनाए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया. इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला. कोहली के 25 रनों पर आउट होने के बाद मैक्सवेल भी जल्द चलते बने. लेकिन पाटीदार ने कुछ करने की ठान रखी थी और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके एवं सात छक्के शामिल रहे. दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 37 रन बनाए.

9:45 PM (2 वर्ष पहले)

पाटीदार का शतक

Posted by :- Anurag Jha

रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 51 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया है. पाटीदार ने इस दौरान 11 चौके एवं छह छक्के जड़े. 18 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 173 रन हो चुका है.

 

9:21 PM (2 वर्ष पहले)

RCB के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी की पारी पर ब्रेक लग गया है. महिपाल लोमरोर भी टीम का साथ छोड़ गए हैं. लोमरोर को रवि बिश्नोई ने कप्तान राहुल के हाथों कैच आउट कराया. लोमरोर महज 14 रन बना सके. रजत पाटीदार 63 और दिनेश कार्तिक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर- 115/4

Advertisement
9:03 PM (2 वर्ष पहले)

मैक्सवेल आउट, पाटीदार का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी को एक और झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मैक्सवेल को क्रुणाल पंड्या ने इविन लुईस के हाथों कैच आउट कराया. रजत पाटीदार 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर 10.3 ओवर्स में 86/3 रन है.

8:53 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को आवेश खान ने मोहसिन खान के हाथ कैच आउट कराया. कोहली ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए. 8.3 ओवरों में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है.

8:38 PM (2 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 52 रन

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. रजत पाटीदार 33 और विराट कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पंड्या के पिछले ओवर में कुल 20 रन बने.

8:17 PM (2 वर्ष पहले)

डु प्लेसिस आउट

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. कप्तान डु प्लेसिस बिना रन बनाए पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं. उन्हें मोहसिन खान ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. एक ओवर के बाद स्कोर 4/1.

8:02 PM (2 वर्ष पहले)

आरसीबी की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

Advertisement
8:01 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),केएल राहुल (कप्तान),इविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई.

7:57 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. के. गौतम और जेसन होल्डर की जगह  क्रुणाल पंड्या और दुष्मंता चमीरा टीम में आए हैं.  वहीं आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है.

7:47 PM (2 वर्ष पहले)

20:10 में होगा खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

बारिश छूट गई है और लगभग सारे कवर्स हटा दिए गए है. सात बजकर 55 मिनट पर टॉस होगा, वहीं पहली गेंद आठ बजकर 10 मिनट पर फेंकी जाएगी.

7:31 PM (2 वर्ष पहले)

प्ले-ऑफ के नियम

Posted by :- Anurag Jha

फुल मैच के लिए कट ऑफ टाइम- 21.40 IST
न्यूनतम 5 ओवर के लिए कट ऑफ टाइम- 23.56 IST.
सुपर ओवर के लिए कट ऑफ टाइम- 00.50 IST.
 

7:16 PM (2 वर्ष पहले)

खेल रद्द होने पर कौन पहुंचेगा क्वालिफायर में

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- RCB Vs LSG Eliminator IPL 2022: एलिमिनेटर में अगर हो जाए बारिश, तो लखनऊ-बेंगलुरु में से कौन होगा बाहर?

Advertisement
7:03 PM (2 वर्ष पहले)

टॉस में देरी

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. बारिश एवं तेज हवाओं के चलते मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं. हालांकि उतनी तेज बारिश नहीं हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि टॉस जल्द होगा.

6:59 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल पर होंगी निगाहें

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement