टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चार विकेट पर 207 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके एवं सात छक्के शामिल रहे. वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 और विराट कोहली ने 25 रनों का उपयोगी योगदान दिया. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाए.
आरसीबी की टीम ने लखनऊ को 14 रन से मात देकर क्वालिफायर का टिकट कटा लिया है. लखनऊ की ओर से केएल राहुल ने 79 और दीपक हुड्डा ने 45 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को चलता किया.
Destination: Ahmedabad. ✈️ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
केएल राहुल अहम मोड़ पर आउट हो गए हैं. राहुल को जोश हेजलवुड ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. राहुल के बाद अगली गेंद पर क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए हैं. अब 6 गेंदों पर लखनऊ को 24 रनों की आवश्यकता है.
Is this the game for @RCBTweets then❓
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Josh Hazlewood strikes in the 19th over. 👏 👏
KL Rahul departs after a brilliant 79.
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/Gcc4rcY8N0
2 overs to go.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
33 runs to get.
6 wickets in hand.
Which way is this game going?
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/uWh5D6UnaK
मार्कस स्टोइनिस को हर्षल पटेल ने रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराया. अब लखनऊ को 15 गेंदों में 35 रनों की दरकार है.
अब लखनऊ को जीतने के लिए 18 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है.
अब लखनऊ को 24 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 65 और मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Big 4️⃣ overs coming up!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
Let’s pull together and bring this home. Come on, BOYS! 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs pic.twitter.com/0Pt0dhn4He
लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरा झटका लगा हैय. दीपक हुड्डा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा को वानिंदु हसारंगा ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. 15 ओवरों के बाद स्कोर- 143/3.
6⃣, 2⃣, 6⃣, Wicket, 0⃣, 6⃣! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
That was some over.
Marcus Stoinis joins @LucknowIPL captain KL Rahul in the middle.
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/KPBYcDKmzS
कप्तान केएल राहुल ने 43 बॉल पर दो चौके एवं तीन छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. लखनऊ को 41 गेंदों पर 93 रनों की आवश्यकता है और उसके आठ विकेट बाकी हैं.
4⃣th FIFTY of the #TATAIPL 2022 for the @LucknowIPL captain KL Rahul. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Will he take his team home tonight? 🤔 🤔 #LSGvRCB
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk pic.twitter.com/yWpjbn2SwL
11 ओवरों की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 98 रन है. केएल राहुल 43 और दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. अब लखनऊ को 54 गेंदों में 110 रन चाहिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और झटका लगा है, मनन वोहरा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लखनऊ ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिए और अब स्कोर 41-2 हो गया है.
पहले ही ओवर में लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक महज 6 रन बनाकर चलते बने हैं. डिकॉक को मोहम्मद सिराज ने कप्तान डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. डिकॉक महज 6 रन बना पाए. फिलहाल केएल राहुल और मनन वोहरा क्रीज पर हैं.
Wicket in the first over for @RCBTweets, courtesy @mdsirajofficial! 👏 👏#LSG lose Quinton de Kock as #RCB captain Faf du Plessis takes the catch.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/8EPK69TQZf
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चार विकेट पर 207 रन बनाए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया. इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला. कोहली के 25 रनों पर आउट होने के बाद मैक्सवेल भी जल्द चलते बने. लेकिन पाटीदार ने कुछ करने की ठान रखी थी और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके एवं सात छक्के शामिल रहे. दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 37 रन बनाए.
रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 51 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया है. पाटीदार ने इस दौरान 11 चौके एवं छह छक्के जड़े. 18 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 173 रन हो चुका है.
💯 for Rajat Patidar - his maiden IPL ton! 🙌 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
This has been an outstanding batting display from the @RCBTweets batter! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/yx7c4j162H
आरसीबी की पारी पर ब्रेक लग गया है. महिपाल लोमरोर भी टीम का साथ छोड़ गए हैं. लोमरोर को रवि बिश्नोई ने कप्तान राहुल के हाथों कैच आउट कराया. लोमरोर महज 14 रन बना सके. रजत पाटीदार 63 और दिनेश कार्तिक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर- 115/4
आरसीबी को एक और झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मैक्सवेल को क्रुणाल पंड्या ने इविन लुईस के हाथों कैच आउट कराया. रजत पाटीदार 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर 10.3 ओवर्स में 86/3 रन है.
Half-century for Rajat Patidar! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
This has been a fine knock from the @RCBTweets right-hander. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/2rfgUSqcZe
विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को आवेश खान ने मोहसिन खान के हाथ कैच आउट कराया. कोहली ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए. 8.3 ओवरों में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है.
6 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. रजत पाटीदार 33 और विराट कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पंड्या के पिछले ओवर में कुल 20 रन बने.
5⃣0⃣-run stand between @imVkohli & Rajat Patidar. 👌 👌@RCBTweets move to 60/1 after 7 overs. 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/Ky8Cw4ifOx
आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. कप्तान डु प्लेसिस बिना रन बनाए पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं. उन्हें मोहसिन खान ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. एक ओवर के बाद स्कोर 4/1.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),केएल राहुल (कप्तान),इविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. के. गौतम और जेसन होल्डर की जगह क्रुणाल पंड्या और दुष्मंता चमीरा टीम में आए हैं. वहीं आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है.
बारिश छूट गई है और लगभग सारे कवर्स हटा दिए गए है. सात बजकर 55 मिनट पर टॉस होगा, वहीं पहली गेंद आठ बजकर 10 मिनट पर फेंकी जाएगी.
फुल मैच के लिए कट ऑफ टाइम- 21.40 IST
न्यूनतम 5 ओवर के लिए कट ऑफ टाइम- 23.56 IST.
सुपर ओवर के लिए कट ऑफ टाइम- 00.50 IST.
क्लिक करें- RCB Vs LSG Eliminator IPL 2022: एलिमिनेटर में अगर हो जाए बारिश, तो लखनऊ-बेंगलुरु में से कौन होगा बाहर?
कोलकाता से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. बारिश एवं तेज हवाओं के चलते मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं. हालांकि उतनी तेज बारिश नहीं हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि टॉस जल्द होगा.
🚨 Update from the Eden Gardens 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
It has started to rain 🌧️ in Kolkata and the toss is delayed!
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/W7dlpdeogK
A @klrahul special on the cards tonight❓ #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/Y3rDSlg4pe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022