scorecardresearch
 

IPL 2022: टीम प्रोफाइल- लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम काफी संतुलित लग रही है. 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से अपने आईपीएल अभियान का आगाज करेगी.

Advertisement
X
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ का यह पहला सीजन
  • KL राहुल कर रहे कप्तानी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल में पहली बार भाग लेने जा रही है. खास बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की अबतक की सबसे महंगी टीम है. पिछले साल टीमों की नीलामी के दौरान आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी थी.

Advertisement

मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में साइन किया गया है. साथ ही पंजाब किंग्स के इस पूर्व कप्तान को टीम का दायित्व भी सौंपा गया था. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस (9.5 करोड़) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (4 करोड़) भी साइन किया.

मेगा ऑक्शन में टीम ने पूरा पर्स खर्च करते हुए 18 खिलाड़ियों को खरीदा था. क्विंटन डिकॉक, जेसन होल्डर और आवेश खान उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी ने पैसों की बरसात कर दी. अब इन खिलाड़ियों पर टीम को आईपीएल सीजन में आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वॉड को देखा जाए, तो यह टीम काफी संतुलित लग रही है. ऐसे में अपने पहले ही आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स खिताब जीत जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से अपने आईपीएल अभियान का आगाज करेगी.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड- 

ड्राफ्ट किए गए- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़).

बल्लेबाज/विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख), इविन लुईस (2 करोड़).

ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), क्रुणाल पंड्या (8.25 करोड़), के गौतम (90 लाख), आयुष बडोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करण शर्मा (20 लाख).

गेंदबाज- एंड्रयू टाय (एक करोड़), आवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), दुष्मंता चामीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), मयंक यादव (20 लाख).

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 21 (14भारतीय, 7 विदेशी).



 

Advertisement
Advertisement