इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (28 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं.
पहला मैच में इन दोनों ही कप्तानों के लिए प्लेइंग-11 चुनना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा. इसका बड़ा कारण है कि राहुल की लखनऊ टीम के 3 स्टार विदेशी खिलाड़ी अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं. जबकि पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम को अपने एक खिलाड़ी का अब भी इंतजार है.
दोनों टीम के 4 खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे
लखनऊ टीम के लिए वेस्टइंडीज के दो प्लेयर जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को खेलना है. यह दोनों ही अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि यह सीरीज खत्म हो गई है. दोनों प्लेयर जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. तब तक उनका शुरुआत 2-3 मैच खेलना मुश्किल है.
इनके अलावा लखनऊ टीम में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी खेलेंगे, जो अभी पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वहीं, गुजरात टीम में भी वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ खेलेंगे, जो बाकी साथियों के साथ जल्द ही अपनी टीम से जुड़ेंगे.
दोनों टीम के लिए कौन कर सकते हैं ओपनिंग
गुजरात टीम में शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ओपनिंग कर सकते हैं. इनके अलावा कुछ समय से विवादों में रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. जबकि लखनऊ टीम के लिए कप्तान राहुल के साथ साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ओपनिंग में आ सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा/विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान.