scorecardresearch
 

IPL 2022: 'हार्दिक बन सकते हैं भविष्य के कप्तान', बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी का बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टीम के पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक बेहतरीन फॉर्म में थे.

Advertisement
X
Hardik Pandya
Hardik Pandya
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं हार्दिक
  • फिलहाल टॉप पर है गुजरात की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अपना डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात ने 5 में से चार मुकाबले जीत लिए हैं और वह अंकतालिका में फिलहाल पहले नंबर पर है. गुजरात की इस सफलता में कप्तान हार्दिक पंड्या का काफी अहम रोल रहा है. हार्दिक ने गेंद, बल्ले और कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है.

Advertisement

इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के जानकार हार्दिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब तो टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बंगाल सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने हार्दिक को सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान बनाने की वकालत की है. 

केकेआर के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ट्वीट किया, 'अगर कभी इस बात पर बहस होती है कि छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए कौन रेस में है या जगह लेने जा रहा है. तो यह हार्दिक पंड्या होना चाहिए. हां, जहां तक ​​​​उनके कप्तानी स्किल का संबंध है और उनके बारे में मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.'

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक धाकड़ फॉर्म में थे. हार्दिक ने उस मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों में 87 रन बनाए. नतीजतन गुजरात ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 192 रन बनाए. बाद में उन्होंने एक गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 2.3 ओवर में 18 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

Advertisement

हार्दिक अपनी नई भूमिका का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं और गुजरात को आने वाले मैच में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की आस है. फिलहाल केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. हार्दिक भी आईपीएल 2022 के बाकी मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उस सूची में शामिल हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement