IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी नीलामी में खरीदार मिल गया है. मुंबई इंडियंस ने इस लोकल ब्वॉय को 30 लाख रुपए में खरीद लिया है. 20 लाख बेस प्राइस अर्जुन को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई, लेकिन बाजी मुंबई इंडियंस के नाम रही.
पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी. तब मुंबई इंडियंस (MI) ने इस क्रिकेटर को अपने साथ उसी प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन अबकी बार मुंबई ने 10 लाख रुपए और ज्यादा खर्च करने पड़े.
अर्जुन पर पिछले सीजन सभी की निगाहें बनी हुई थीं, लेकिन वह उस सीजन आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए. यही नहीं चोटिल होने के चलते उन्हें आईपीएल 2021 के दौरान स्क्वॉड से बाहर भी होना पड़ा था. 22 साल के अर्जुन ने पिछले साल मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उस दौरान अर्जुन दो मुकाबलों में इतने ही विकेट चटका पाए थे.
अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस से खास नाता रहा है. सचिन तेंदुलकर 2008-13 के दौरान मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य रहे थे. तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए 78 आईपीएल मुकाबलों में 2334 रन बनाए थे. बतौर कप्तान ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी थे. 2010 के आईपीएल में उन्होंने यह कारनामा किया था.
आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार को रिटेन किया था. वहीं, कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहे.