IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख नज़दीक है. इसी महीने 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में ऑक्शन किया जाएगा. मंगलवार को उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज़ कर दी गई, जो कि मेगा ऑक्शन का हिस्सा रहने वाले हैं. देश और दुनिया के कुल 590 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर मेगा ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी.
जो लिस्ट सामने आई है, उसमें सबसे खास बात ये है कि कई नाम ऐसे हैं जो क्रिकेट वर्ल्ड के दिग्गजों से जुड़े हुए हैं. किसी का नाम शाहिद आफरीदी जैसा है, तो कोई युवराज सिंह के जैसे नाम वाला है. जबकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी एक बार फिर ऑक्शन की सूची में है.
क्लिक करें: मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे अर्जुन तेंदुलकर, बंगाल के Sports Minister को भी जगह
ऐसे ही कुछ नामों पर आप भी नज़र डालिए...
• मोहम्मद आफरीदी- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• ईशान आफरीदी- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• जोंटी सिद्धू- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• युवराज चौधरी- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• लखन राजा- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• अर्जुन तेंदुलकर- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• चिंतल गांधी- बॉलर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• मोहम्मद अजहरुद्दीन- विकेटकीपर (भारत) – बेस प्राइस 20 लाख
• शाहरुख खान- ऑलराउंडर (भारत) – बेस प्राइस 40 लाख
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. खास बात ये है कि इसमें से 355 अन-कैप्ड प्लेयर्स हैं. यानी वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेले हैं, इनमें देशी-विदेशी सभी खिलाड़ी शामिल हैं.
कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अभी वेस्टइंडीज़ में जारी अंडर-19 वर्ल्डकप में चमक कर अपना नाम कमा रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा.
इस बार का आईपीएल कब शुरू होगा और कहां पर आयोजित किया जाएगा, उसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. मार्च के आखिरी हफ्ते में इसकी शुरुआत हो सकती है, जबकि भारत में कोरोना के मामले देखते हुए इसके आयोजन स्थल पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.