scorecardresearch
 

IPL 2022, Ishan Kishan: 'मुझे पता था मुंबई ही खरीदेगी, लेकिन...', 15.25 करोड़ में बिकने पर ईशान किशन का खुलासा

ईशान ने आईपीएल में अपना पदार्पण गुजरात लॉयन्स टीम के लिए किया था. फिर मुंबई इंडियंस (MI) ने 2018 की नीलामी में इस युवा खिलाड़ी को 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Advertisement
X
Ishan Kishan (bcci)
Ishan Kishan (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में फिर से मुंबई के लिए खेलेंगे ईशान
  • 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2022, Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार रणनीति का परिचय दिया था. बेंगलुरु में आयोजित नीलामी में उनकी पहली खरीदारी ईशान किशन के रूप में थी. इस युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत में अपनी टीम से जोड़ा.

Advertisement

हालांकि, यह 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए एक शानदार घर वापसी थी., लेकिन ईशान ने स्वीकार किया कि वह आईपीएल नीलामी में वॉर बिडिंग के दौरान थोड़ा चिंतित था. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए ईशान ने खुलासा किया कि कीमत बढ़ने से कुछ क्षण के लिए उनके दिल की धड़कन रुक गई थी.

'मेरे दिल की धड़कन रुक सी गई थी'

ईशान किशन ने कहा, 'मुझे पता था कि एमआई मेरे लिए जाएगा. वह चिंताजनक बात नहीं थी. बढ़ती कीमत चिंता का विषय थी क्योंकि एमआई को बाकी टीम बनाने के लिए पैसे बचाने की जरूरत थी. यह मेरे बस की बात नहीं थी. एक मिनट के लिए, मुझे स्वीकार करना होगा, मेरे दिल की धड़कन रुक सी गई थी.'

ईशान ने बताया, 'एमआई में वापस आने के पीछे कारण था. वे मुझे जानते हैं और मेरे खेल को समझते हैं. मैं अपने फ्रेंचाइजी को जानता हूं और यह कैसे काम करता है. क्योंकि मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं. मैं सुनिश्चित था कि मैं कहीं और नहीं जाना चाहता. मुझे यहां चार साल हो गए हैं और बॉन्डिंग अद्भुत रही है. हमने दो ट्रॉफियां जीती हैं, एक-दूसरे के लिए खड़े हुए हैं और एक-दूसरे के साथ हैं. वे मेरे क्रिकेट को जानते हैं और मुझे पता है कि वे मेरा ख्याल रखेंगे. इसलिए मैं कहीं और नहीं जाना चाहता था.'

Advertisement

MI मेरे लिए हमेशा से मददगार रही

ईशान ने बताया, 'फ्रेंचाइजी हमेशा से मददगार रही है और उसने मुझे बैक किया है. मुझे कभी शिकायत नहीं हो सकती. मुझे बस अपने खेल पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. जिस तरह से उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है और मेरे भविष्य में निवेश किया है, मुझे केवल उन प्रोसेस का पालन करना है जो निर्धारित की गई हैं.

ईशान ने आईपीएल में अपना पदार्पण गुजरात लॉयन्स टीम के लिए किया था. फिर साल 2018 की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने  6.2 करोड़ रुपए में खरीदा. इस फ्रेंचाइजी के लिए ईशान किशन ने 41 पारियों में 31.5 की औसत और 138.5 के स्ट्राइक रेट से 1133 रन बनाए. आईपीएल 2020 में ईशान 14 मुकाबलों में 516 रनोंं के साथ मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 





 

Advertisement
Advertisement