IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सुर्खियां बटोरी हैं. जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस (MI) ने आठ करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स ने भी चाले चलीं, लेकिन अंत में मुंबई इंडियस यह दिलचस्प बाजी मारने में सफल रही. आर्चर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.
आईपीएल 2022 का नहीं होंगे पार्ट
खास बात यह है कि जोफ्रा आर्चर इस साल आईपीएल में भाग नहीं लेंगे, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने इस गेंदबाज के लिए अपना खजाना खोल दिया. जोफ्रा आर्चर पिछले साल भी आईपीएल में नहीं खेले थे. आर्चर चोटिल होने के चलते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. पिछले साल आर्चर का दिसंबर में दाईं कोहनी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह फिटनेस प्राप्त करने में जुटे हुए हैं.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है, इसलिए उनपर मुंबई इंडियंस ने दांव लगाया गया है. आर्चर ने अबतक 35 आईपीएल मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 7.13 और एवरेज 21.32 का रहा है. साथ ही, आर्चर ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए 195 रन बनाए हैं.
2008 की आईपीएल विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 की नीलामी में आर्चर को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. आर्चर इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के अलावा होबार्ट हरिकेंस, खुलना टाइटंस, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, जैसी टीमों के लिए भी शिरकत कर चुके हैं.