IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का आज (रविवार) दूसरा दिन है. बेंगलुरु में हो रही नीलामी के दूसरे दिन लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ जैसे प्लेयर्स पर पैसों की बरसात हुई. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद मुताबिक रकम नहीं मिली. कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी उन खिलाड़ियों में शामिल रहे.
कृष्णप्पा गौतम को नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 90 लाख रुपए में खरीद लिया. 50 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले गौतम को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंतिम बाजी लखनऊ फ्रेंचाइजी के हाथ लगी.
क्लिक करें- IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
पिछले सीजन बनाया था रिकॉर्ड
इस सीजन की नीलामी से पहले तक कृष्णप्पा गौतम सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी थे. कृष्णप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 की नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ा था. उस दौरान बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. हालांकि, गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
अबकी बार नीलामी में उन्हें भारी नुकसान तो उठाना पड़ा ही है. साथ ही, बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत मिलने का उनका रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है. गौरतलब है कि आवेश खान को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ही 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. आवेश ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
33 साल के कृष्णप्पा गौतम ने अबतक 67 टी20 मैचों में 48 विकेट लिए हैं. टी20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर चार विकेट है. साथ ही इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतकों की मदद से 610 रन बनाए हैं. गौतम का टी20 बैटिंग में स्ट्राइक रेट 156.41 का है. गौतम ने अब तक 24 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 13 विकेट और 186 रन दर्ज हैं.