scorecardresearch
 

IPL 2022,Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने की स्लॉग ओवर में 'बैटिंग', पूरे दिन बचाकर रखे 25 करोड़, फिर...

आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार को रिटेन किया था. वहीं कैरिबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहे.

Advertisement
X
Archer-David (getty)
Archer-David (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने दिखाई धमक
  • चार अहम खिलाड़ियों को दल में किया शामिल

IPL 2022,Mega Auction: आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी छाई रही. मुंबई ने दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर दी. खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस ने नीलामी के पहले दिन सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीदा था.

Advertisement

पहले दिन की समाप्ति पर उसके पर्स में 29.45 करोड़ रुपए बचे थे. दूसरे दिन की शुरुआत में भी मुंबई इंडियंस ने रणनीति के तहत खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड और सैम्स के ऑक्शन में नाम आने के बाद मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में जी-जान लगा दी. मुंबई इन खिलाड़ियों को खरीदने में सफल भी रही.

1. टिम डेविड (8.25 करोड़): सिंगापुर के इस आक्रामक ऑलराउंडर को रोहित शर्मा की टीम ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. 40 लाख बेस प्राइस वाले डेविड को खरीदने के लिए कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान ने भी जद्दोजहद की. लेकिन मुंबई इंडियंस ने अंत में बाजी मार ली. डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं.  डेविड ने अबतक 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं.

Advertisement

2. तिलक वर्मा (1.70 करोड़): हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट वाले तिलक वर्मा को मुंबई ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीद लिया. 20 लाख बेस प्राइस वाले तिलक के लिए बोली लगाने की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने की. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस वॉर में कूद पड़ी. 19 साल के वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.

3. जोफ्रा आर्चर (8 करोड़़): इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स ने बोली लगाईं, लेकिन अंत में मुंबई इंडियस यह दिलचस्प बाजी मारने में सफल रही. आर्चर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. खास बात यह है कि जोफ्रा आर्चर इस साल आईपीएल में भाग नहीं लेंगे, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने इस गेंदबाज के लिए अपना खजाना खोल दिया.

4. डेनियल सैम्स (2.60 करोड़): ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को मुंबई इंडियंस ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. 2020 में दिल्ली के लिए आईपीएल में पदार्पण करने के बाद पिछले साल उन्हें आरसीबी में स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि, 2021 में सैम्स ने आरसीबी के लिए सिर्फ दो मैच खेले. हाल ही समाप्त हुए बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार रहा.

Advertisement

आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार को रिटेन किया था. वहीं कैरिबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहे.



 

Advertisement
Advertisement