scorecardresearch
 

IPL Mega Auction 2022: ना उम्र का हो बंधन...ये हैं ऑक्शन लिस्ट में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. ताहिर आईपीएल में दिल्ली, चेन्नई और पुणे सुपरजायंट्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भाग ले चुके हैं.

Advertisement
X
Imran Tahir (bcci)
Imran Tahir (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी
  • नीलामी में उम्रदराज खिलाड़ियों का भी दिखेगा जलवा

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 एवं 13 फरवरी को आयोजित होनी है. बीसीसीआई ने 590 खिलाड़ियों को इस ऑक्शन के लिए शार्टलिस्ट किया है. आईपीएल नीलामी में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों पर भी फैंस की निगाहें टिकी होंगी.

ऑक्शन लिस्ट में ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका इंटरनेशनल सफर समाप्त हो चुका है. लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून अब भी देखते बनता है. आइए जानते हैं ऑक्शन में भाग लेने वाले ऐसे ही उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में-

Advertisement

इमरान ताहिर (43 साल): साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. ताहिर आईपीएल में दिल्ली, चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भाग ले चुके हैं. ताहिर दो करोड़ की बेस प्राइस वाले कैटेगरी में लिस्टेड किए गए हैं.

फिडेल एडवर्ड्स (40 साल): वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स 50 लाख बेस प्राइस कैटेगरी में लिस्टेड हुए हैं. फिडेल एडवर्ड्स आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

एस. श्रीसंत (39 साल): तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का भी आईपीएल में एक बार फिर खेलने का सपना पूरा हो सकता है. श्रीसंत को 50 लाख बेस प्राइस वाले वर्ग में शामिल किया गया है. श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए भाग ले चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  IPL 2022, Mega Auction: आफरीदी-युवराज-अजहरुद्दीन और शाहरुख, ऑक्शन में लगेगी ‘बड़े नामों’ की बोली

अमित मिश्रा (39 साल): इस अनुभवी भारतीय स्पिनर का ऑक्शन में बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है. अमित मिश्रा डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद ओर दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का पार्ट रह चुके हैं.

ड्वेन ब्रावो (38 साल): कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ब्रावो दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल किए गए हैं. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भाग ले चुके हैं.

अनारू किचेन (38 साल): न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर अनारू किचेन भी आईपीएल नीलामी का हिस्सा होंगे. अनारू किचेन का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.‌ इस अनुभवी खिलाड़ी को अपने आईपीएल डेब्यू का अब भी इंतजार है.




 

Advertisement
Advertisement