scorecardresearch
 

IPL 2022, Meaga Auction: 'फॉलो नहीं कर रहे आप', राजस्थान में गए चहल, एडमिन से लिए मज़े

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने नीलामी के शुरुआती दिन कुल 8 खिलाड़ियों को चुना, जिसके चलते उनके दस्ते का आकार बढ़कर 11 हो गया, जिसमें तीन रिटेन खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Chahal (bcci)
Chahal (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में राजस्थान के लिए खेलेंगे चहल
  • फ्रेंचाइजी ने 6.5 करोड़ रुपए चुकाकर खरीदा

IPL 2022, Meaga Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन टीमों ने कुछ खिलाड़ियों पर काफी रकम खर्च कर डाली. भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी 2 करोड़ के आधार मूल्य के साथ ऑक्शन में उतरे थे. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस , सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स बीच चहल को खरीदने के लिए जंग हुई  अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में इस स्पिनर को हासिल करने में कामयाब रही.

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

हालांकि, ऑक्शन में चहल सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक नहीं थे, लेकिन विशेषज्ञ स्पिनरों के मामले में चहल शीर्ष पर रहे. रॉयल्स की टीम सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाती है और वे अपनी प्रतिष्ठा पर खरे उतरे. आरआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नीलामी में चहल को खरीदने के बाद उनके साथ हुई एक मजेदार बातचीत साझा की.

इसमें युजवेंद्र चहल पूछते हैं, 'तो कैसे हैं आप लोग?' इस पर फ्रेंचाइजी का जवाब आता है, 'काफी अच्छे हैं, धीरे-धीरे आपको पता चलेगा.' युजवेंद्र ने फिर जवाब देते हुए कहा, 'फॉलो कर नहीं कर रहे आप क्या तो बच कर रहिएगा, हम भी कम नहीं हैं. राजस्थान ने कमेंट करते हुए लिखा,' फॉलो तो आपको बचपन से कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शुरुआत अब हो गई है. चहल ने आखिर में क​हा, 'अच्छी बनेगी हमारी, मिलने का इंतजार है बस.'

Advertisement

इसी बीच, जहां तक ​​मेगा नीलामी का सवाल है तो राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के शुरुआती दिन कुल 8 खिलाड़ियों को चुना, जिसके चलते उनके दस्ते का आकार बढ़कर 11 हो गया, जिसमें तीन रिटेन खिलाड़ी भी शामिल हैं. चहल के अलावा वे रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और केसी करियप्पा को चुनने में कामयाब रहे थे.

पहले दिन की समाप्ति के बाद राजस्थान के पर्स में कुल 12.15 करोड़ रुपए थे. दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में कुछ और शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है और उनमें से केवल 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पहले दिन की नीलामी के बाद रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित रॉयल्स के पास केवल तीन विदेशी खिलाड़ी थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने बचे हुए पर्स के साथ किन खिलाड़ियों के लिए जाते हैं.




 

Advertisement
Advertisement