IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में ईशान किशन, दीपक चाहर सरीखे खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई. वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स भी रहे, जिन्हें ऑक्शन में मायूसी हाथ लगी. अनुभवी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी उन प्लेयर्स में शामिल रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऑक्शन में श्रीसंत की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.
श्रीसंत अनसोल्ड रहने के बावजूद निराश नहीं हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखने की ठान ली है. श्रीसंत ने ट्विटर पर अपनी 15 सेकंड की एक क्लिप साझा की, जिसमें वह बॉलीवुड का एक लोकप्रिय गीत 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' गा रहे हैं.
श्रीसंत ने वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा, 'आप सबों का हमेशा आभारी रहूंगा, हमेशा आगे की ओर देखता हूं.. आप में से प्रत्येक को ढेर सारा प्यार और सम्मान. ओम नमः शिवाय.'
श्रीसंत ने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से भी टूर्नामेंट में भाग लिया. श्रीसंत के नाम 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की एवरेज से 40 विकेट दर्ज हैं
आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत ने केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी.
श्रीसंत को आगामी रणजी सीजन के लिए केरल की टीम में भी शामिल किया गया है. एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.