scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: मालामाल हुआ श्रीलंका का ये प्लेयर, घर में करीब 3 गुना होगी ऑक्शन की रकम

पहले दिन की नीलामी में वानिंदु हसारंगा का जलवा देखने को मिला है. हसारंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा है.

Advertisement
X
Wanindu Hasaranga (getty)
Wanindu Hasaranga (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वानिंदु हसारंगा पर पैसों की बरसात
  • आरसीबी ने अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में चल रही है. शनिवार को पहले दिन की नीलामी में श्रेयस अय्यर, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल का जलवा देखने को मिला है. तीनों ही खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की भारी भरकम  राशि में खरीदा गया है.

Advertisement

श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा है. हसारंगा के लिए बोली की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने की थी. इसके बाद पंजाब किंग्स और आरसीबी बिडिंग वॉर में कूद पड़ी. यहां से हसारंगा की कीमत बढ़ती चली गई और वह पहले दिन के पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

वानिंदु हसारंगा को 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी सैलरी मिलने जा रही है. श्रीलंकाई रुपए में इसे तब्दील करने पर यह 28 करोड़ रुपए से अधिक (28. 78 करोड़) हो जाती है. हसारंगा ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीत में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे प्रभावित होकर आरसीबी ने उन्हें पिछले सीजन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था.

Advertisement

24 साल के हसांरगा ने इब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 4 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 की औसत से 196 रन भी बनाए हैं. वनडे में हसारंगा ने 29 मुकाबले खेले हैं और 23.73 की औस से 546 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 29 विकेट भी दर्ज हैं. वही टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 34 मैचों में 55 विकेट लिए हैं और 332 रन बनाए हैं.

धवन से हुई ऑक्शन की शुरुआत

पहले दिन नीलामी की शुरुआत ओपनर शिखर धवन की बोली से हुई. धवन को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धवन को खरीदने में रुचि दिखाई. बाद में इस रेस में पंजाब किंग्स भी कूद पड़ी. लंबी जद्दोजहद के बाद पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को खरीद लिया.

 

Advertisement
Advertisement