scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: विकेटकीपर की तलाश में टीमें, ईशान किशन समेत इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश?

आईपीएल में विकेटकीपर-कप्तान ने कई बार सफलताएं हासिल की हैं. इस बार भी कई टीमों के कप्तान विकेटकीपर ही हैं, जबकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें ऑक्शन में इनके लिए पैसा खर्च करना होगा.

Advertisement
X
Ishan Kishan (photo: iplt20.com)
Ishan Kishan (photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन के प्लेयर्स की लिस्ट आई
  • 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है ऑक्शन

IPL 2022, Mega Auction:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले बोली में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों की सूची आ गई है. इसी के हिसाब से अब टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. ऑक्शन लिस्ट में कई विकेटकीपर भी शामिल हैं, जिनकी इस बार ऑक्शन में काफी डिमांड रहने वाली है. क्योंकि आईपीएल की कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास विकेटकीपर नहीं हैं.

Advertisement

आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं. अगर सभी टीमों के रिटेंशन की लिस्ट देखें, तो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों से पास विकेटकीपर हैं, लेकिन बाकी टीमें पूरी तरह से खाली हैं. ऐसे में ऑक्शन लिस्ट में कौन-से ऐसे विकेटकीपर हैं, जिनपर पैसों की बरसात हो सकती है नज़र डालिए.

क्लिक करें: IPL 2022: हार्दिक पंड्या कैसे करेंगे कप्तानी... किसकी शैली अपनाएंगे? खुद किया खुलासा

इन टीमों के पास एक-एक विकेटकीपर मौजूद
•    चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
•    दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान)
•    लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान)
•    राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान)

यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, अहमदाबाद टीम को विकेटकीपर की तलाश है. ऑक्शन लिस्ट में इन विकेटकीपर पर नज़र...

•    क्विंटन डिकॉक- (2 करोड़) (मार्की)
•    ईशान किशन – (2 करोड़)
•    दिनेश कार्तिक – (2 करोड़)
•    अंबति रायडू- (2 करोड़)
•    सैम बिलिंग्स – (2 करोड़)
•    मैथ्यू वेड – (2 करोड़)
•    जॉनी बेयरस्टो – (1.5 करोड़)
•    निकोलस पूरन – (1.5 करोड़)
•    ग्लेन फिलिप्स (1.5 करोड़)
•    जोशुआ फिलीप (1 करोड़)
•    ऋद्धिमान साहा- 1 करोड़
•    लिटन दास (50 लाख)
•    निरोशन डिकवेला (50 लाख)
•    आंद्रे फ्लेचर (50 लाख)
•    रहमनुल्लाह गुरबेज़ (50 लाख)
•    शाइ होप (50 लाख)
•    हेनरिच क्लासेन (50 लाख)
•    बेन मेक्डरमॉट (50 लाख)
•    कुशल मेंडिस (50 लाख)
•    कुशल परेरा (50 लाख)
•    टिम सिफर्ट (50 लाख)
•    शेल्डन जैक्सन (20 लाख) 
•    एन. जगदीशन (20 लाख)
•    अनुज रावत (20 लाख)
•    जितेश शर्मा (20 लाख)
•    प्रभसिमरन सिंह (20 लाख)
•    विष्णु सोलंकी (20 लाख)
•    विष्णु विनोद (20 लाख)

बता दें कि विकेटकीपर को टीम में जोड़ने के कई लाभ हैं, क्योंकि टीम के पास कप्तानी का ऑप्शन मिलता है और साथ में अगर कोई विकेटकीपर कप्तान नहीं भी है तो वह विकेट के पीछे से लगातार सुझाव देता रहता है. यही कारण है कि अभी भी आईपीएल में कई टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान विकेटकीपर ही हैं. 

Advertisement

उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भारत के ईशान किशन की बड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि वह विकेटकीपर हैं. इसके साथ ही ओपनिंग या चौथे नंबर पर आकर वह तेज़ी से रन बटोरने में माहिर हैं, इसके अलावा क्योंकि वह युवा हैं तो किसी भी टीम के साथ लंबे वक्त तक जुड़ सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement