scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: कल लगेगी खिलाड़ियों की बोली, मेगा ऑक्शन से पहले जान लें इन 10 सवालों के जवाब

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ी उतरेंगे. जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं.

Advertisement
X
IPL Auction (bcci)
IPL Auction (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को 
  • 590 खिलाड़ियों की लगाई जाएगी बोली

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी में अब एक दिन से भी कम का समय बचा है. क्रिकेट फैंस, खिलाड़ियों एवं सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को इस मेगा नीलामी का बेसब्री से इंतजार है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में यह नीलामी होनी है. आइए जानते इस नीलामी से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातों के बारे में-

Advertisement

कितने बजे शुरू होगी IPL नीलामी?

आईपीएल नीलामी दोनों दिन दोपहर 12 बजे बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में शुरू होगी. यह आईपीएल की 15वीं एवं कुल पांचवीं मेगा नीलामी है. आखिरी बार मेगा नीलामी 2018 में आयोजित हुई थी. नीलामी का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. साथ ही aajtak.in पर नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें आप पढ़ सकते हैं.

कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. ऑक्शन में 370 भारतीय एवं 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

नीलामी से पहले टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन किया है?

हां, आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी ने कुल 30 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों - लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने तीन-तीन खिलाड़ियों को साइन किया है.

Advertisement

प्रत्येक टीम अपने दल में अधिकतम कितने खिलाड़ी रख सकते हैं?

नीलामी के अंत में प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी अधिकतम 25 खिलाड़ी होने चाहिए. इसके लिए उन्हें अपने कुल 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में से कम से कम 67.5 करोड़ रुपये (लगभग 9 मिलियन अमरीकी डॉलर) खर्च करने होंगे. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

पहले दिन कितने खिलाड़ी बोली का हिस्सा होंगे?

शनिवार को केवल पहले 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. मार्की प्लेयर्स की सबसे पहले नीलामी होगी. मार्की खिलाड़ियों में अश्विन, वॉर्नर, बोल्ट, कमिंस, डिकॉक, धवन, डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं. दूसरे दिन की शुरुआत त्वरित बोली प्रक्रिया के साथ होगी.

नीलामी प्रक्रिया क्या है?

दस मार्की खिलाड़ियों के समूह को छोड़कर खिलाड़ियों को उनकी विशेषता के आधार पर अलग-अलग सेटों में विभाजित किया गया है. मार्की प्लेयर्स की नीलामी के बाद कैप्ड खिलाड़ियों का एक पूरा दौर होगा जिसमें बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज. इसके बाद अनकैड खिलाड़ियों का रुख किया जाएगा. मार्की सेट सहित कुल 62 सेट हैं.

न्यूनतम और उच्चतम बेस प्राइस क्या है?

सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख (लगभग 27000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम बेस प्राइस INR 2 करोड़ (लगभग 270,000 अमेरिकी डॉलर) है. कुल मिलाकर 48 खिलाड़ियों (17 भारतीय और 31 विदेशी) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इसके बाद बेस प्राइस घटकर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए हो जाता है.

Advertisement

नीलामी में सबसे उम्रदराज एवं सबसे युवा खिलाड़ी कौन हैं?

इस नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अफगानिस्तान के 17 वर्षीय नूर अहमद हैं. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर, नूर बीबीएल, पीएसएल और एलपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.‌ नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टी20 के दिग्गज इमरान ताहिर हैं. 43 साल के ताहिर ने हाल ही में एलपीएल और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी भाग लिया था.

क्या टीमों के लिए राइट-टू-मैच कार्ड उपलब्ध है?

नहीं, 2018 में आयोजित पिछली मेगा नीलामी के विपरीत आईपीएल में राइट टू मैच (RTM) नहीं रहेगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दो नई टीमों को एक मजबूत टीम बनाने का मौका मिले, जिसके चलते आरटीएम को नीलामी से दूर रखा गया है.

नीलामकर्ता कौन होंगे?

ह्यूज एडमीड्स आईपीएल नीलामी प्रक्रिया को संभालेंगे. उन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडली के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी और तब से आईपीएल नीलामी की मेजबानी कर रहे हैं.



 

Advertisement
Advertisement