इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई शनिवार को लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले तक इस सीजन पांचों मुकाबले हार चुकी है थी. ऐस में मुंबई का मौजूदा सीजन में आगे का सफर काफी कठिन होने जा रहा है.
अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर अपनी राय व्यक्त की है. अजहरुद्दीन का मानना है कि टीम को अब अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को चांस देना चाहिए. पूर्व कप्तान ने टिम डेविड और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को लेकर भी मुंबई इंडियंस को महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
आप अर्जुन को चांस दे सकते हैं: अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन ने एक खेल वेबसाइट से कहा, 'आपको कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना होगा, जैसे आप अर्जुन को भी मौका दे सकते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हो सकता है कि मैदान पर तेंदुलकर सरनेम टीम का भाग्य बदल दे. अगर आपने इतनी ऊंची कीमत पर डेविड को चुना है और अगर वह नहीं खेल रहा है, तो उसके टीम में होने का कोई फायदा नहीं है. यदि आपके पास खिलाड़ी हैं तो आप उन्हें बैठा नहीं सकते. यह खिलाड़ी के साथ भी अन्याय होगा.'
अजहरुद्दीन ने माना कि नीलामी में प्रतिभाशाली बल्लेबाजों को खरीदा, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर दिखी है. उनका मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा दबाव डालना टीम के लिए सही नहीं है. अजहरुद्दीन के मुताबिक बुमराह को गेंदबाजी की शुरुआत करनी चाहिए ताकि पावरप्ले में विकेट लेने के ज्यादा मौके बन सकें.
बुमराह को लेकर दिया ये सुझाव
उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई ने अपनी बल्लेबाजी को पैक किया है, लेकिन गेंदबाजी इकाई में एक होल पैदा हो चुका है. वे बुमराह पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं, लेकिन आप उन पर इतना दबाव नहीं डाल सकते. वह भी एक इंसान हैं और कभी-कभी वह भी रन खा सकते हैं. मुंबई को पहले ओवर में ही उन्हें आजमाना चाहिए क्योंकि अगर वह दूसरे या तीसरे ओवर में आते है, तो बल्लेबाज थोड़ा बहुत सेट हो गए रहते हैं.
अर्जुन को IPL डेब्यू का इंतजार
अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला. आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपए में खरीदा था. 20 लाख बेस प्राइस वाले अर्जुन को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स ने भी बोली लगाई थी. आईपीएल 2021 में भी अर्जुन मुंबई इंडियंस का पार्ट थे.