इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत सबसे बड़े झटके के साथ हुई थी. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथ में कमान थमा दी थी. एमएस धोनी शुरुआत से अभी तक कप्तान रहे, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो उनके अंडर में खेलना चाहते थे.
ऐसे ही एक न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे हैं, जो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवॉन कॉन्वे का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी से जुड़ा किस्सा सुनाया.
एमएस धोनी ने दिया था ये जवाब
न्यूजीलैंड के इस प्लेयर ने कहा कि मैं एमएस धोनी के अंडर में खेलना चाहता था. मेरी उनसे बात भी हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि क्या आप सच में एक सीजन और कप्तानी नहीं करना चाहते हैं. तब धोनी ने कहा था कि मैं कप्तानी नहीं करूंगा, लेकिन हमेशा आसपास ही रहूंगा.
🗣️ Thoughts on Thala ft. Conway!#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/P6E68s3oXN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2022
डेवॉन कॉन्वे बोले कि मैंने रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के साथ बात की, दोनों के साथ खाना खाया. दोनों ही बिल्कुल साधारण हैं, उनके साथ बैठकर अच्छा लगा. आपको बता दें कि एमएस धोनी ने इस आईपीएल के शुरू होने से दो दिन पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी.
एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाया. लेकिन रवींद्र जडेजा का बतौर कप्तान पहला मैच बेहतर नहीं गया. आईपीएल 2022 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.