IPL 2022, Playing 11 of MI vs LSG IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अब तक जीत का खाता खोलने के लिए तरस रही मुंबई इंडियंस (MI) आज अपना 8वां मैच खेलेगी. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा.
आज मुंबई टीम के लिए एक बेहद खास दिन भी है. टीम के मेंटर और लीजेंड सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मुंबई टीम सचिन के एक बेहद खास गिफ्ट दे सकती है. दरअसल, लखनऊ के खिलाफ आज के मैच में मुंबई के लिए सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
मुंबई टीम में एक बदलाव संभव
मौजूदा सीजन में अब तक जीत के लिए तरस रही मुंबई टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हो सकता है. कप्तान रोहित शर्मा यह बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में कर सकते हैं. वे जयदेव उनादकट को बाहर कर, उनकी जगह अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह अर्जुन का आईपीएल में डेब्यू मैच होगा.
लखनऊ टीम में भी एक बदलाव संभव
लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है. राहुल मुंबई के खिलाफ मैच में कृष्णप्पा गौतम को उतार सकते हैं. इसके लिए मनीष पांडे को बाहर किया जा सकता है.
ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड/टिम डेविड, ऋतिक शौकीन/मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट/अर्जुन तेंदुलकर, डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडेय/कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
क्या रख सकते हैं फैंटेसी प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह और दुश्मंथा चमीरा.
हाई रिस्क लेना है, तो यह भी कर सकते हैं
इसमें यदि आप हाई रिस्क लेना चाहते हैं, तो कप्तानी में हेरफेर कर सकते हैं. राहुल की जगह डिकॉक को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही सूर्यकुमार की जगह आवेश खान को उपकप्तान बना सकते हैं. रवि बिश्नोई, ईशान किशन और दीपक हुड्डा को भी शामिल कर सकते हैं. इसके लिए जेसन होल्डर, ब्रेविस और चमीरा को बाहर रख सकते हैं.