scorecardresearch
 

IPL 2022 Jasprit Bumrah: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की ज़बरदस्त 'कुटाई', 20 बॉल में लुटाए 43 रन

मुंबई इंडियंस (MI) के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दस साल पूरे हो गए हैं. बुमराह ने साल 2013 में 19 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (bcci)
Jasprit Bumrah (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले मैच में फ्लॉप रहे बुमराह
  • MI को मिली 4 विकेट से हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) का सामना हुआ. दिल्ली ने रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में मुंबई को चार विकेट से मात दी. दिल्ली की जीत के हीरो ललित यादव और अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेअसर साबित हुए. बुमराह ने 3.2 ओवरों में 43 रन दिए और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई. बुमराह को जल्द लय में लौटना होगा क्योंकि वह टीम के गेंदबाजी की रीढ़ हैं.

बुमराह के 10 साल पूरे

मुंबई इंडियंस के साथ जसप्रीत बुमराह के दस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुमराह को आईपीएल में उनके 10 साल के सफर पर बधाई देते हुए टीम के सदस्यों का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने वीडियो का शीर्षक दिया, 'द लीजेंड ऑफ जसप्रीत बुमराह.' 

बुमराह ने वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए 19 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला गेम खेला था. उस डेब्यू मैच में उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बुमराह ने विराट कोहली को चलता कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया था.

ऐसा रहा मुकाबला

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (41) और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत देते हुए 67 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन अंत तक जमे रहे, जिसके चलते टीम 177 रनों तक पहुंच पाई. ईशान किशन ने 81 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर लिया. ललित यादव 48 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी 38 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से बासिल थम्पी ने तीन और मुरुगन अश्विन ने दो विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement