IPL 2022: आईपीएल 2022 में कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संदेह के बादल दूर हो गए हैं. शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने घोषणा की कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 और तीन मैचों की एकदिवसीय के सीरीज गैर-आईपीएल टीम के साथ जाएगी. ऐसे में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी समेत सभी 12 खिलाड़ी 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे.
न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ एकमात्र टी-20 26 मार्च को खेलेगी, जबकि तीन वनडे 29 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान आयोजित होंगे. अगर आईपीएल में भाग लेने वाले कीवी खिलाड़ियों को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना पड़ता, तो वे आईपीएल के पहले दो सप्ताह में क्वारंटीन नियमों के कारण भाग लेने से चूक जाते.
आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने के लिए अगले हफ्ते भारत रवाना होंगे. लॉकी फर्ग्यूसन इस सप्ताह टीम में शामिल होंगे, जिन्हें गुजरात टाइटन्स ने चुना था. जबकि आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल जैसे प्लेयर भी 15 मार्च तक टीम में शामिल होंगे.
SA खिलाड़ियों को लेकर संशय
हालांकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नामित होने के बाद आईपीएल के आठ सितारे पहले मैच से बाहर हो जाएंगे. साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड चुनता है तो वे दो सप्ताह के लिए और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.
बीसीसीआई फिलहाल सीएसए के साथ बातचीत कर रही है, ताकि आम सहमति बन सके. सीएसए टेस्ट सीरीज के लिए गैर-आईपीएल खिलाड़ियों से बनी कमजोर टीम का ऐलान कर सकता है.
आईपीएल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी: केन विलियमसन (SRH), लॉकी फर्ग्यूसन (GT), ट्रेंट बोल्ट (RR), एडम मिल्ने (CSK), मिचेल सेंटनर (CSK), टिम साउदी (KKR), जेम्स नीशम (RR), ग्लेन फिलिप्स (SRH), डेवोन कॉन्वे (CSK), फिन एलन (RCB), टिम सेफर्ट (DC), डेरिल मिचेल (RR).