इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुआ मुकाबला नो-बॉल विवाद के चलते सुर्खियों में बना रहा. अंपायर के इस फैसले से दिल्ली कैपिटल्स का खेमा आगबबूला हो गया था. कप्तान ऋषभ पंत और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. जहां पंत बल्लेबाजों को वापस पवेलियन आने के लिए कह रहे थे, वहीं आमरे बीच मैदान पर जाकर अंपायर से बहस करने लगे.
मैच समाप्ति के बाद भी ऋषभ पंत का गुस्सा शांत नहीं हुआ था और वह बाउंड्री लाइन के पास अंपायर से बहस करते दिखाई दिए. इस दौरान स्टेडियम मे मौजूद फैन्स 'मारो ऋषभ पंत मारो' के नारे लगा रहे थे. सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आखिरी ओवर में हुआ विवाद
मुकाबले के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दीं. खास बात यह रही कि गेंदबाज ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नो बॉल देने की मांग की. हालांकि मैदानी अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे और उन्होंने नो-बॉल नहीं दिया, जिसके बाद काफी देर तक मैदान अखाड़े में तब्दील रहा. मैच फिर से शुरू होने के बाद पॉवेल की लय बिगड़ चुकी थी और वह बाकी तीन गेंदों पर 18 रन नहीं बना सके.
क्लिक करें- Rishabh Pant IPL 2022: तीन छक्के, नो बॉल और ऋषभ पंत का गुस्सा, तस्वीरों में जानें सबसे बड़े बवाल की कहानी
ऐसा रहा पूरा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रन बनाए थे. ओपनर जोस बटलर ने 116 रनों शानदार पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 54 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 46 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी. कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ललित यादव और पृथ्वी शॉ ने 37-37 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो सफलताएं प्राप्त कीं.