आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में ओडियन स्मिथ का जलवा देखने को मिला. स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 8 गेंदों पर 25 गेंदों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत दिला दी. स्मिथ ने अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के एवं 1 चौका लगाया.
अब स्मिथ ने इस जीत के पीछे का श्रेय एक खास चीज को दिया है. स्मिथ के अनुसार, पूरी टीम ने मैच से पहले '14 PEAKS' नाम की बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म देखी और इससे उन्हें आरसीबी की चुनौती से उबरने में मदद मिली.
पूरी टीम ने देखी यह मूवी
ओडियन स्मिथ ने कहा, 'पंजाब किंग्स ने अभी तक एक खिताब नहीं जीता है, इसलिए यह प्रतियोगिता की शुरुआत में मोमेंटम हासिल करने के बारे में है. हमने एक प्रेरणादायक फिल्म देखी - 14 पीक्स. यह पहली चोटी थी, 13 और बचे हुए हैं. फिल्म देखने के बाद हम सभी वास्तव में प्रेरित हुए.'
प्लेयर ऑफ-द मैच स्मिथ ने आगे कहा, 'हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर दे रहे थे. यह सब कॉन्फिडेंस हासिल करने के बारे में था. एक बार जब हमने अच्छी शुरुआत की तो हमारे पास निचले क्रम में पावर हिटर्स थे.'
कुंबले ने कही ये बात
इस फिल्म के बाद कुंबले ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों से कहा कि आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी टीम को 14 मैच जीतने की जरूरत है, ठीक उसी तरह जैसे पर्वतारोही 14 चोटियों को जीतता है. '14 पीक्स: नथिंग इज इम्पॉसिबल' टॉरकिल जोन्स द्वारा निर्देशित 2021 की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है.
ओडियन स्मिथ को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था. नीलामी से पहले स्मिथ ने भारत के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले से काफी प्रभावित किया था. स्मिथ अबतक 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 156 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं.