scorecardresearch
 

IPL 2022: तूफानी पारी खेल हार्दिक पंड्या ने पाई थी ऑरेन्ज कैप, 15 मिनट में छिन गई!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनोंं से मात देकर चौथी जीत हासिल की. मुकाबले के दौरान ऑरेंन्ज कैप को लेकर हार्दिक पंड्या और बटलर के बीच रोचक जंग देखने को मिला.

Advertisement
X
Hardik Pandya and Jos Buttler
Hardik Pandya and Jos Buttler
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बटलर के नाम अब मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन
  • एक मौके पर हार्दिक ने हासिल कर ली थी कैप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुरुवार (14 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनोंं से मात दे दी. मौजूदा सीजन में चौथी जीत हासिल करनै के साथ ही गुजरात प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. इस मुकाबले के दौरान ऑरेंन्ज कैप को लेकर हार्दिक पंड्या और जोस बटलर के बीच जबर्दस्त द्वंद्व देखने को मिला.

मैच से पहले बटलर के पास थी कैप

गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की शुरुआत से पहले बटलर 218 रनोंं के साथ बटलर के पास ऑरेन्ज कैप था. वहीं 141 रनोंं के साथ गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉप-10 में भी नहीं थे. लेकिन गुजरात की पारी के दौरान हार्दिक ने शानदार पारी खेलकर कुछ देर के लिए ऑरेन्ज कैप पाने में सफल रहे.

पंड्या की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी

कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 8 चौके एवं चार छक्के शामिल रहे. ऐसे में गुजरात की इनिंग्स खत्म होने के बाद हार्दिक 228 रनोंं के साथ बटलर से आगे निकल चुके थे. इनिंग्स ब्रेक के समय हार्दिक को ऑरेन्ज कैप दी गई, लेकिन  यह कैप ज्यादा समय तक उनके पास रह नहीं पाया.

Advertisement

बटलर फिर निकले सबसे आगे

जब राजस्थान रॉयल्स 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी, तो बटलर को कैप हासिल करने में सिर्फ चार गेंदें लगीं. पारी की शुरुआती गेंद पर बाल-बाल बचने के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी को लगातार तीन चौके लगाते हुए 10 रनों के अंतर को पाट दिया. बटलर कुल 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नतीजतन वह ऑरेंन्ज कैप की रेस में हार्दिक पंड्या से काफी आगे निकल चुके थे.

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन (24वें मैच तक):
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स): 272 रन
हार्दिक पंड्या (गुजरात टाइटन्स): 228 रन
शिवम दुबे (चेन्नई सुपर किंग्स): 207 रन
शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स) : 200 रन
शिमरॉन हेटमेयर (राजस्थान रॉयल्स) : 197 रन
शिखर धवन (पंजाब किंग्स): 197 रन

 

Advertisement
Advertisement