scorecardresearch
 

Pat Cummins IPL 2022: KKR को चाहिए थे 30 बॉल में 35 रन, पैट कमिंस ने ऐसे एक ही ओवर में पूरा कर दिया टारगेट

डेनियल सैम्स ने इस एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सैम्स आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए है. उन्होंने इस मामले में रवि बोपारा को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
X
Pat Cummins (@IPL)
Pat Cummins (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैट कमिंस ने खेली लाजवाब पारी
  • कोलकाता ने मुंबई को किया पस्त

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी जीत दर्ज की है. बुधवार (6 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस (MI) को पांच विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में पैट कमिंस का अहम रोल रहा, जिन्होंने सिर्फ 15 बॉल पर नाबाद 56 रन ठोक दिए.

Advertisement

कमिंस जब बल्लेबाजी करने आऊऊ थे, तो कोलकाता को जीत के लिए 41 गेंदों पर 61 रनोंं की जरूरत थी. कमिंस ने क्रीम पर उतरते ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. पहले उन्होंने टायमल मिल्स की गेंदों पर छक्का एवं चौका जड़ा. फिर बूम-बूम बुमराह के ओवर में भी छक्का एवं चौका बटोरा.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, लेकिन पैट कमिंस ने एक ही ओवर में मुंबई का काम तमाम कर दिया. पैट ने इस मिशन को अंजाम देने के लिए अपने हमवतन डैनियल सैम्स को चुना. कमिंस ने सैम्स की पहली दो गेंद पर 10 रन बनाए. फिर लगातार दो छक्के लगाकर सैम्स का मनोबल पूरी तरस तोड़ दिया. सैम्स प्रेशर के चलते नो-बॉल कर बैठे, जिसपर कमिंस ने दो रन बनाए. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कमिंस ने चौका एवं छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

डेनियल सैम्स का ओवर:

15.1 ओवर- 6 रन 
15.2 ओवर- 4 रन
15.3 ओवर- 6 रन
15.4 ओवर- 6 रन
15. 5 ओवर- 2 रन+ नो बॉल
15.5 ओवर- 4 रन
15.6 ओवर- 6 रन

डेनियल सैम्स ने इस दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सैम्स आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में  सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए है. आईपीएल में सबसे महंगे ओवर की बात करें तो, यस रिकॉर्ड प्रशांत परमेश्वरन और हर्षल पटेल के नाम पर है. प्रशांत ने साल 2011 में आरसीबी, जबकि हर्षल पटेल ने पिछले सीजन सीएसके के खिलाफ एक ओवर में 37-37 रन खर्च कर डाले थे.

 IPL इतिहास में सबसे महंगे ओवर: 

37 प्रशांत परमेश्वरन बनाम आरसीबी बेंगलुरु, 2011
37 हर्षल पटेल बनाम सीएसके, मुंबई 2021
35 डैनियल सैम्स बनाम केकेआर, पुणे 2022
33 रवि बोपारा बनाम केकेआर, कोलकाता 2010
33 परविंदर अवाना बनाम सीएसके, मुंबई 2014

 

Advertisement
Advertisement