scorecardresearch
 

IPL 2022 Points Table: पंजाब की जीत से दिलचस्प हुआ प्वाइंट टेबल का खेल, तीसरे-चौथे नंबर के लिए रेस

IPL पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान के लिए 6 टीमों के बीच खतरनाक जंग देखने को मिल सकती है. ये टीमें हैदराबाद, पंजाब, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई हो सकती हैं...

Advertisement
X
Hardik Pandya GT Team (@IPL)
Hardik Pandya GT Team (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ की दहलीज पर
  • लखनऊ हो सकती है प्लेऑफ की दूसरी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मंगलवार (3 मई) तक ग्रुप स्टेज के 48 मैच हो चुके हैं. इस समय पॉइंट्स टेबल में कुल 10 में से 9 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए घमासान छिड़ा हुआ है. मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को शिकस्त देकर यह जंग और भी दिलचस्प कर दी है.

Advertisement

यदि पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए, तो गुजरात टीम 16 पॉइंट्स के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ की दहलीज काबिज है. ऐसे में अब बाकी टीमों के बीच तीसरे और चौथे नंबर के लिए रेस जारी है.

राजस्थान का तीसरी टीम बनना लगभग तय

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. यहां से उसे अपने बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 2 मुकाबले और जीतना है. इस तरह यह राजस्थान टीम के भी प्लेऑफ में पहुंचने यानी तीसरी टीम बनने के चांस ज्यादा हैं.

चौथे नंबर के लिए 6 टीमों के बीच होगी जंग

फिलहाल की स्थिति में पॉइंट्स टेबल में तीन टीमें एक समान पॉइंट्स के साथ टेबल में बरकरार हैं. यह टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं. इन तीनों के बराबर 10-10 पॉइंट्स हैं और क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर काबिज हैं. इनमें हैदराबाद टीम के 5 और बाकी दोनों टीमों के 4-4 मैच बाकी हैं.

Advertisement

IPL points table

इन तीन टीमों के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बराबर 8-8 अंक हैं. जबकि 9वें नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के 6 अंक हैं. इनमें दिल्ली और चेन्नई के 5-5 मैच बाकी हैं. जबकि कोलकाता को 4 मुकाबले खेलने हैं. इस तरह यदि राजस्थान टीम अपना तीसरा नंबर पक्का करती है, तो इन 6 टीमों के बाच चौथे नंबर के लिए खतरनाक जंग देखने को मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement