scorecardresearch
 

IPL 2022: टीम प्रोफाइल- पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

Advertisement
X
Mayank Agarwal (twitter)
Mayank Agarwal (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL की सबसे फिसड्डी टीम है पंजाब किंग्स
  • अबतक एक बार भी नहीं जीत पाई है खिताब

आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. पंजाब की टीम शानदार शुरुआत करते हुए पहले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन उसके बाद टीम का ग्राफ गिरता गया. 2014 में पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतने के करीब आ गई, लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.

Advertisement

2014 के बाद से सात सीजन हो गए है, लेकिन कप्तान के साथ ही टीम और कोचिंग स्टाफ में बदलावों के बावजूद वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. पिछले सीजन में टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. कई नजदीकी मुकाबले गंवाना इस टीम को भारी पड़ गया था.

पंजाब टीम ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था. मयंक को फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए कप्तान भी चुना. ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. पंजाब टीम काफी बैलेंस दिखाई दे रही है.

पंजाब किंग्स के सपोर्टर्स को उम्मीद है कि इस बार टीम खिताबी सूखा खत्म करने में कामयाब रहेगी. अब देखना होगा कि नए कप्तान मयंक अग्रवाल पंजाब की किस्मत बदल पाते हैं या नहीं. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

Advertisement

IPL में पंजाब किंग्स-
2008- तीसरे स्थान पर
2009- 5वें स्थान पर
2010 - 8वें स्थान पर
2011 - 5वें स्थान पर
2012- छठे स्थान पर
2013- छठे स्थान पर
2014- उपविजेता
2015- 8वें स्थान पर 
2016- 8वें स्थान पर 
2017- 5वें स्थान पर
2018- 7वें स्थान पर 
2019- छठे स्थान पर 
2020- छठे स्थान पर
2021- छठे स्थान पर

पंजाब किंग्स स्क्वॉड:

रिटेंशन लिस्ट- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख).

ऑलराउंडर- शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बे‌नी हॉवेल (40 लाख).

गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख).

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (18 भारतीय, 7 विदेशी).


 

Advertisement
Advertisement