IPL 2022, Ravichandran Ashwin: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. नीलामी के दो दिनों बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविचंद्रन अश्विन का शानदार वेलकम किया है. इसी कड़ी में रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने अनुभवी स्पिनर से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की किट सौंपी.
अश्विन इस स्वागत से काफी अभिभूत दिखाई दिए. अश्विन ने खुलासा किया है कि उनकी बेटियों को गुलाबी रंग बहुत पसंद है. फ्रेंचाइजी की ओर से सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'तो ये केवल मेरे या मेरे बच्चों के लिए ही हैं. मेरी बेटियों को वास्तव में गुलाबी रंग पसंद है. इसलिए आरआर के लिए खेलने का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट गुलाबी पोशाक होगा.'
तमिलनाडु का यह 35 वर्षीय क्रिकेटर रॉयल्स में शामिल होने और स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल के साथ पार्टनरशिप करने के लिए उत्साहित है. अश्विन ने यह भी कहा कि वह जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए भी उत्सुक हैं, जिन्हें आईपीएल 2019 में उन्होंने मांकडिंग आउट किया था.
अश्विन ने कहा था, 'मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने मुझे चुना. उन्होंने मुझे 2018 की नीलामी में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन यह आखिरकार हो गया. मेरा उन सभी के साथ बहुत अच्छा तालमेल है. संजू के साथ भी अच्छा तालमेल है. इसलिए मैं फ्रेंचाइजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उम्मीद कर रहा हूं और उम्मीद है कि अगले तीन वर्षों में कुछ खास चीजें करूंगा.'
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले वह आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. अश्विन ने अब तक 167 मैचों में 27.80 की औसत से 145 विकेट लिए हैं. इस दौरान अश्विन का इकोनॉमी रेट 6.91 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से काफी शानदार कहा जा सकता है.