scorecardresearch
 

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम के साथ क्या हुआ? खुल गया राज

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत पुणे में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी...

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal with RR Team (Twitter)
Yuzvendra Chahal with RR Team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • राजस्थान का पहला मैच हैदराबाद से 29 को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज आज (26 मार्च) से होने वाला है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम को खेला जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में बहुत कुछ उथल-पुथल देखने को मिली. 

Advertisement

पहले फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर कप्तान संजू सैमसन की एक मीम पोस्ट शेयर की, जिस पर संजू नाराज हो गए. उन्होंने ट्विट कर फ्रेंचाइजी को प्रोफेशनल रवैया अपनाने की ही बात कही. इसके बाद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने वह सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी. 

टीम का यह पूरा मामला एक मजाक ही था

साथ ही इस पूरे विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करने का फैसला किया था. हालांकि अब इस पूरे मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा खुद फ्रेंचाइजी ने ही किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि यह सब एक मजाक था. यानी कप्तान की मीम वाली पोस्ट शेयर करना, संजू का नाराज होना और सोशल मीडिया टीम बदलने की बात करना, यह सब प्रैंक ही था.

Advertisement

टीम के खिलाड़ियों ने ही दिया ऑडिशन

राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सोशल मीडिया टीम एडमिन की भर्ती के लिए फर्जी ऑडिशन लिया. इसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल समेत टीम के ही खिलाड़ी शामिल हुए. यह प्लेयर ओबेद मैककॉय, रियान पराग, शिमरॉन हेटमेयर और करुण नायर रहे. सभी ने फिल्मी अंदाज में मजाकिया तरीके से खुद को एडमिन बनने का सही दावेदार बताया. आखिर में एडमिन फोन पर कहते हैं कि हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है.

राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत पुणे में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी. राजस्थान टीम ने शेन वॉर्न की अगुवाई में 2008 में खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. अब फैन्स इस सीजन अपनी टीम से काफी उम्मीद कर रहे हैं.


राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़)

ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़)

Advertisement

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी)

 

Advertisement
Advertisement