टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के चलते भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. विश्व कप से बाहर होने के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान भारतीय टीम को खिताब जिताने का सपना अधूरा रह गया था.
उस विश्व कप टीम इंडिया के हेड कोच कोच रहे रवि शास्त्री ने अब बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा है कि भारत को यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन की कमी खली. साथ ही, शास्त्री ने नटराजन को डेथ ओवर्स का विशेषज्ञ कहा.
नटराजन के पास शानदार नियंत्रण: शास्त्री
शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'नटराजन लिए बेहद खुश हूं. हमें विश्व कप में उनकी कमी खली. अगर वह फिट होते तो उनका खेलना निश्चित था. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और विश्व कप में हमें उनकी कमी खली. वह डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट है और यॉर्कर फेंकने में वह माहिर हैं. उनके पास गेंद पर शानदार नियंत्रण है. आप जितना सोचते हो, वह उससे थोड़ा अधिक तेज गति से गेंदबाजी करते हैं.'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था डेब्यू
2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी. नटराजन ने तीनों प्रारूप में भारत की ओर से डेब्यू किया था. नटराजन बाद में घुटने की चोट के कारण पिछले साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रहे. शास्त्री ने नटराजन की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमने उन्हें जिस भी मैच के लिए चुना उसमें हमने जीत दर्ज की. टी20 और टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू पर हम जीते.'
चार करोड़ रुपए में बिके थे नटराजन
आईपीएल 2022 की नीलामी में 31 साल के टी. नटराजन को सनराइजर्स की टीम ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था. नटराजन ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चार ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वैसे नटराजन की टीम को लखनऊ के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स अब अपने अगले मैच में नौ अप्रैल को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी.