कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का अनुभव उनकी टीम के काम आया. उन्होंने कार्तिक की धोनी से तुलना कर डाली.
आरसीबी को जीत के लिए 129 रनों के लक्ष्य के जवाब में आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे. कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया.
DK ಇರಬೇಕಾದರೆ ಟೆನ್ಷನ್ ಯಾಕೆ? 😎
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 31, 2022
Have no fear when @DineshKarthik is here. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/nySfVGDvaU
डु प्लेसी ने कहा, ‘यह अच्छी जीत थी. छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.’
उन्होंने कहा, ‘आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया. वह आखिरी 5 ओवर में इतना शांतचित्त थे जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर काफी सीम और उछाल थी. दो-तीन दिन पहले यहां (डीवाई पाटिल स्टेडियम) 200 बनाम 200 था, लेकिन आज (बुधवार) 120 बनाम 120. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन जीत तो फिर जीत है.’