आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. इस मुकाबले में आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की.
आरसीबी द्वारा जारी एक वीडियो पोस्ट में माइक हेसन ने कहा कि मैक्सवेल 9 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
हेसन ने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक यह बहुत स्पष्ट है कि 6 अप्रैल से पहले कोई अनुबंधित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रह सकता है. इसलिए, चाहे वे यहां किसी भी तारीख को पहुंचें, वे 6 अप्रैल से पहले नहीं खेल सकते हैं. हम हर दूसरे टीम की तरह इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसके लिए हमने योजना बनाई है. मैक्सी हमारे साथ रहेंगे और 9 तारीख से खेल में भाग लेंगे.'
'
मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद मैक्सवेल 6 अप्रैल से पहले आरसीबी के लिए भाग नहीं ले सकते हैं क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमानुसार अनुबंधित खिलाड़ियों को किसी अन्य घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, जब राष्ट्रीय टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही हो. ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को लाहौर में एकमात्र टी20 मैच के साथ पाकिस्तान दौरे का समापन करेगी.
मैक्सवेल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल थे. मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर खरीदा था. मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.