इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (LSG) से है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला है. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी. वहीं, हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के इस सीजन में 14 ग्रुप मैचों में नौ में जीत मिली. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस सीजन में 14 ग्रुप मैच खेले थे, जहां उन्होंने आठ मैच जीतने में सफलता हासिल की. राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था, जहां गुजरात ने उसे 7 विकेट से मात दी थी. उस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और संजू सैमसन ने क्रमशः 89 रन और 47 रन बनाए.
दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. उस एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को 14 रनों से जीत हासिल हुई थी. एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने 112 रन रनों की अद्भुत पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 में आपस में दो मैच खेले हैं, जहां दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
बेस्ट फैंटेसी XI: जोस बटलर, संजू सैमसन (उप कप्तान), विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय.