दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अच्छी शुरुआत की है. पृथ्वी ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक बनाए हैं. वह 2018 से डीसी का हिस्सा हैं और इस साल मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें बरकरार रखा गया था. अब दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की है.
रिकी पोंटिंग ने टीम के साथ अपने कार्यालय के दौरान पृथ्वी शॉ पर काफी वर्क किया है और हमेशा से उनके स्किल के लिए प्रशंसा की है. पोंटिंग ने बताया किया कि वह व्यक्तिगत रूप से शॉ की मदद करना चाहते हैं, ताकि यह युवा खिलाड़ी भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैचों में खेलने के लिए तैयार रहे.
पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट पर कहा, 'अगर मैं पृथ्वी के खेल को देखता हूं, तो उनके पास जितनी प्रतिभा है, उतनी ही मेरी खेल के दिनों में थी. मैं उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में बदलना चाहता हूं जो भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल सके और अपने देश का प्रतिनिधित्व करे.
रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल को याद करते हुए कहा, जब मैंने मुंबई इंडियंस के कोच का पद संभाला था तो रोहित काफी युवा खिलाड़ी थे, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या नहीं खेले थे. बहुत सारे लोग जिन्हें मैंने वहां कोचिंग दी है, वे भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और मैं यहां यही करना चाहता हूं.'
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन चोटों से जूझने के चलते उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ और वह टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए. उधर, डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैंप में वापसी के बाद से टीम का टॉप ऑर्डर और भी मजबूत हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मुकाबले में पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने 93 रनों की साझेदारी कर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई थी.