scorecardresearch
 

Rishi Dhawan IPL 2022: पंजाब के बॉलर ऋषि धवन का जलवा, 6 साल बाद IPL में खेला‌ कोई मैच और बन गए हीरो

ऋषि धवन घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करते हैं. धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में हिमाचल प्रदेश की खिताबी जीत में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
Rishi Dhawan (@IPL)
Rishi Dhawan (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषि धवन पंजाब की जीत के रहे हीरो
  • भारत के लिए भी खेल चुके हैं धवन

पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर ऋषि धवन काफी सुर्खियों में हैं. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में धवन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. साथ ही, फेस शील्ड लगाकर गेंदबाजी करने के चलते भी ऋषि धवन फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने रहे. 

Advertisement

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 27 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़कर पंजाब के खेम में खलबली मचा दी थी. इसके बाद ऋषि धवन ने शानदार वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर एमएस धोनी को चलता कर पंजाब को जीत की ओर पहुंचा दिया. ऋषि धवन ने चार ओवरों में 39 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया.

छह साल बाद खेले मुकाबला

ऋषि धवन आईपीएल में लगभग छह साल के बाद कोई मुकाबला खेलने उतरे थे. इससे पहले उनका आखिरी मुकाबला 21 मई 2016 को था. खास बात यह है कि धवन के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में  किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए मुकाबला खेलकर हुई थी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) की टीम से जुड़े. ऋषि धवन अब तक 27 आईपीएल मुकाबलों  में 153 रन बनाने के अलावा 20 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

55 लाख में बिके थे धवन

ऋषि धवन को फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करते देखा गया, जिसके चलते फैन्स हैरत में पड़ गए थे. धवन हाल ही में नाक (nose) की चोट से उबरकर लौटे हैं, जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी के दौरान खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए यह उपकरण लगाया था. आईपीएल 2022 की नीलामी में ऋषि धवन को पंजाब किंग्स ने महज 55 लाख रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में धवन का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

हिमाचल की कप्तानी करते हैं धवन

ऋषि धवन घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करते हैं. धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में हिमाचल प्रदेश की खिताबी जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. वह विजय हजारे ट्रॉफी के 2021-22 सीजन में 458 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, आठ मैचों में 17 विकेट लेकर वह  सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए तीन वनडे एवं एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं.


 

Advertisement
Advertisement