scorecardresearch
 

IPL 2022: रॉबिन उथप्पा के तूफान में उड़ गई RCB, जड़े 9 छक्के, बनाए 88 रन

सीएसके ने 36 रनों के योग पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ने तूफानी बल्लेबाजी कर आरसीबी को चित कर दिया रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement
X
Robin Uthappa
Robin Uthappa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आरसीबी-CSK के बीच मुकाबला
  • रॉबिन उथप्पा ने बनाए शानदार 88 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

Advertisement

सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 36 रनों के योग पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को उबार लिया. रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और चार चौके शामिल थे. यह उथप्पा के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर रहा. उथप्पा को वानिंदु हसारंगा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

मैक्सवेल के ओवर में जड़े ताबड़तोड़ छक्के

रॉबिन उथप्पा ने इस पारी के दौरान 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उस ओवर की दूसरी एवं तीसरी गेंद को उथप्पा ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड्स में भेजा. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर भी उथप्पा ने उसी एरिया में छक्का लगाया. मैक्सवेल के ओवर में कुल 19 रन आए थे, जिसमें 18 रन उथप्पा के बैट से निकले

Advertisement

शिवम दुबे के साथ की अद्भुत साझेदारी

शिवम दुबे ने भी उथप्पा का शानदार साथ निभाया. दोनों खिलाड़ियों ने 74 गेंदों पर 165 रनों की शानदार साझेदारी की. शिवम दुबे ने 46 गेंद पर 95 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान दुबे ने 8 छक्के और 5 चौके उड़ाए. इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत सीएसके ने 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया.

2 करोड़ में बिके थे उथप्पा

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. आईपीएल 2021 के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुछ शानदार पारियां खेलकर चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप.

चेन्नई सुपर किंग्स  प्लेइंग XI: रवींद्र जडेजा (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.

 

Advertisement
Advertisement