इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बुधवार (13 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 12 रनों से मात दे दी. लगातार पांचवीं हार झेलने के चलते मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में आखिरी नंबर पर बरकरार है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस को एक और झटका लगा था.
दरअसल में, स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान रोहित पर 24 लाख रुपए, जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगा था. रोहित शर्मा की टीम निर्धारित समय-सीमा में 20 ओवर्स का कोटा पूरा करने में विफल रही थी. इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद स्लो-ओवर रेट के लिए ही रोहित पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
रोहित को रहना होगा सावधान
मौजूदा सीजन में अब मुंबई इंडियंस को आने वाले मुकाबलों में निर्धारित समय में ओवर्स खत्म करने होंगे, नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है. अगर मुंबई तीसरी बार अपराध दोहराता है तो रोहित पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही आईपीएल के तय नियमानुसार एक मैच का बैन भी लगाया जाएगा.
क्या कहता है नियम?
न्यूनतम ओवर रेट का नियम कहता है, 'एक सीजन में तीसरी बार दोषी पाए जाने के बाद गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें टीम के अगले लीग मैच में खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. यदि बैन झेलने के बाद भी उस सीजन में फिर से तीन मौके पर टीम स्लो ओवर का दोषी पाई जाती है, तो कप्तान को फिर से बैन झेलना पड़ेगा.
मुंबई इंडियंस अब छठे मुकाबले में 16 अप्रैल को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना करेगी. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा.