scorecardresearch
 

IPL 2022: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने टपकाया रोहित शर्मा का कैच, फिर अगली बॉल पर...

आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. छठे ओवर में खलील अहमद की गेंद पर रोहित को जीवनदान मिला.

Advertisement
X
Rohit Sharma (bcci)
Rohit Sharma (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-MI के बीच मुकाबला
  • शार्दुल ने छोड़ा रोहित का कैच

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. ऐसे में मुंबई को अपने ओपनरों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी.

Advertisement

मैच का लाइव स्कोर यहां देखें...

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. रोहित 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर OUT हुए, जिसमें 4 चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. हालांकि, रोहित इस पारी के दौरान एक मौके पर भाग्यशाली रहे, जब उनका कैच छूट गया.

कैच छूटने के बाद जड़ा चौका

यह पूरा वाकया पारी के छठे ओवर में घटा. उस ओवर में खलील अहमद की चौथी गेंद पर रोहित ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन शॉट की टाइमिंग ठीक नहीं थी और फाइन लेग पर हवा में खड़ी हो गई. हालांकि वहां मौजूद शार्दुल ठाकुर कैच नहीं ले पाए. फिर अगली गेंद पर रोहित ने जले पर नमक छिड़कते हुए गेंद को चौके के लिए भेज दिया.

Advertisement

मुंबई ने बनाए 177/5 रन

आईपीएल 2022 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 5 विकेट पर 177 रन बनाए. मुंबई के लिए ईशान किशन ने नाबाद 81 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement