scorecardresearch
 

IPL 2022: KKR के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं शिखर धवन, बस करना होगा ये काम!

शिखर धवन ने आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व किया था. वह आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी थे, जब उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (bcci)
Shikhar Dhawan (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आज पंजाब-कोलकाता की भिड़ंत
  • शिखर धवन पर होंगी फैन्स की निगाहें

आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. जहां मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर होगी.

Advertisement

इस मुकाबले में फैन्स की निगाहें पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन पर होंगी. दरअसल, शिखर टी20 करियर में एक हजार चौके पूरा करने से आठ चौके दूर हैं. यदि शिखर आज के मुकाबले में आठ चौके जड़ देते हैं, तो वह हजार चौके मारने वाले दुनिया के चौथे एवं पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20 में सबसे ज्यादा चौके -
क्रिस गेल - 1132
एलेक्स हेल्स - 1054
डेविड वार्नर - 1005

टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय -
शिखर धवन- 992
विराट कोहली- 917
रोहित शर्मा- 875
सुरेश रैना- 779
गौतम गंभीर- 747

धवन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (5,827) के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह मौजूदा सत्र के दौरान 6000 रन पूरा करके विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हो सकते हैं.

Advertisement

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व किया था. वह आईपीएल 2022 की नीलामी में  खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी थे, जब उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.

दोनों टीमों की संभावित XI -

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

 


 

 

Advertisement
Advertisement