scorecardresearch
 

IPL 2022 Shikhar Dhawan: शिखर धवन को भरोसा, 'IPL की मदद से बनेगी टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम में जगह'

धवन ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उस टी20 सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर सके थे.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (getty)
Shikhar Dhawan (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काफी समय से टी20 टीम से बाहर हैं शिखर धवन
  • आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए लेंगे हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होने जा रहा है. अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम में जगह बनाने को लेकर आशान्वित हैं. धवन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 स्क्वॉड में जगह बनाना चाहते हैं.

Advertisement

धवन ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'टी20 विश्व कप आ रहा है. मुझे पता है कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं तो मैं टीम में आ सकता हूं. मैं प्रोसेस में विश्वास करता हूं और मैं कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करता.'कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन भारतीय टीम के टी20 सेट-अप में बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में हैं. ऐसे में धवन की टी20 टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है.

आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

धवन ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें उन्होंने प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. हालांकि, वह श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन वह आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे.

Advertisement

आईपीएल 2021 में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी क्योंकि चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी ईशान किशन को बैक-अप ओपनर के रूप में टीम में चुना था. शिखर धवन अब केवल एकदिवसीय मैचों के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन कर रह गए हैं.

पंजाब किंग्स के लिए लेंगे भाग

धवन को बीसीसीआई ने भी केंद्रीय अनुबंध सूची में ग्रेड-ए से ग्रेड-सी में डिमोट कर दिया था. आईपीएल 2022 में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर उन्हें टी 20 टीम में वापस बुलाया जा सकता है. आईपीएल 2022 में धवन पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे क्योंकि मेगा-नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में साइन किया था.


 

Advertisement
Advertisement