बांग्लादेश के खिलाफ 18 मार्च से शुरू होने वाले दो घरेलू टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका कमजोर टीम उतार सकती है. दरअसल, आईपीएल से अनुबंधित साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज के ऊपर आईपीएल को तरजीह दी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक दो टेस्ट मैचों में आईपीएल को तरजीह देने का खिलाड़ियों का फैसला सर्वसम्मति से था.
बीसीसीआई और बोर्ड के बीच है समझौता
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी खिलाड़ियों को आईपीएल और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी टेस्ट प्रतिबद्धताओं के बीच चयन करने की अनुमति दी. बीसीसीआई और सीएसए के बीच एक समझौते के अनुसार अफ्रीकी बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने के लिए एनओसी प्रदान करती आई है. सीएसए आईपीएल के दौरान सीरीज का आयोजन नहीं करती है. लेकिन यह साल अलग है और विस्तारित आईपीएल कार्यक्रम के बीच बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आयोजन हो रहा है.
एक सूत्र ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया, 'बीसीसीआई के साथ मूल समझौता यह था कि हम अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज करेंगे. लेकिन आईपीएल विंडो बड़ी हो गई है, और हमारा समझौता बरकरार है.'
इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका बांग्लादेशी टीम के खिलाफ कमजोर बॉलिंग लाइन-अप के साथ उतरेगा. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को क्रमश: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अनुबंधित किया है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होंगे.
नोर्तजे को लेकर संदेह बरकरार
इसी बीच चोट के चलते तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और आईपीएल में उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है. नोर्तजे ने आखिरी बार पिछले साल जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था. कहा जाता है कि वह लंबे समय से पीठ और कूल्हे की समस्या से पीड़ित हैं.
सिपामला-विलियम्स को मिलेगा चांस!
अग्रिम पंक्ति के तेज गेंदबाजों की अनुपलब्धता का मतलब है कि लुथो सिपामला और लिजाद विलियम्स तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. सिपामला तीन टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने हाल ही में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत में भाग लिया था. वहीं विलियम्स का टेस्ट डेब्यू होना बाकी है, लेकिन उन्होंने एक वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
चयनकर्ताओं एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की ओर भी देखेंगे. इसका मतलब है कि जॉर्ज लिंडे फ्रेम में आ सकते हैं. लिंडे के बारे में पहले पता चला था कि वह यूके में काउंटी प्रतिबद्धताओं के चलते सीरीज मिस कर सकते हैं से चूकने के लिए कहा गया था, लेकिन अब उनकी एवं डुआने ओलिवर की उपलब्धता की पुष्टि हो चुकी है.